सब शोपिंग में मस्त थे। निशु, अवि और रवि भाई एक केंडल शोप में थे। मीना, काव्या और दिशा एक handicraft की शोप में थी और मैं, साकेत और राजा सामने नैनीताल की रेलिंग के पास साइड में खड़े थे तभी सामने से मनोज अपने दोस्तों के साथ आ रहा था। हमें देख वह हमारे पास आएं। मनोज- आप लोग यहां? पहले बताया होता मैं भी आ जाता अपके साथ। साकेत- तुम यहां कैसे? मनोज- वो मेरे फूफाजी ने कुछ सामान मंगवाया था, वही लेने आए हैं। बाकी सब कहां है? साकेत- सब अपनी अपनी शोपिंग में व्यस्त हैं। तुमने