ख़ून के धब्बे

(27)
  • 6.1k
  • 3
  • 1.9k

बहुत समय पहले पहले की ये दास्तान मैं आपको सुनाने जा रहा हूँ।मेरा नाम करन है। और मेरी उम्र अब इक्यावन वर्ष है। लेकिन उस समय, जब की मैं ये दास्तान आपको सुनाने जा रहा हूँ, मैं तब क़रीब इक्कीस वर्ष का रहा हूँगा।मेरे परिवार में हम चार लोग हैं। मेरे पापा, मम्मी, छोटा भाई और मैं।एक बार मैं अपने घर में अकेला बैठा टी.वी देख रहा था।मुझे दरअसल, खाली समय में बस दो ही चीज़ें करना पसंद हैं। - एक तो हर प्रकार की किताब को पढ़ना। और दूसरा टी.वी देखना।तो उस दिन इतवार(सन्डे) का दिन था। मम्मी-पापा छोटे