एक अदद फ्लैट - 3

  • 3.2k
  • 3
  • 1.4k

नंदलाल ऊषा की बात बड़े ध्यान से सुन रहे थे। उन्हें अपनी माँ से कुछ ऐसी ही शुष्कता की उम्मीद थी। उन्हें हमेशा यह मलाल रहा कि उन्हें कभी भी समय पर अपने घर से कोई मदद नहीं मिली। आर्थिक मदद तो ख़ैर बिल्कुल ही नहीं। एक वक़्त था जब नंदलाल अपने दो छोटे भाइयों को अपने साथ रखकर पढ़ाते-लिखाते थे। अपने मामूली से वेतन में उनके लिए जितना हो सका, सब कुछ किया। मगर आज हालात ये हैं कि दोनों भाई अपने कार्य में सफल होकर नंदलाल को भूल चुके हैं। किसी ‘इमरजेंसी’ में नंदलाल उनसे किसी मदद की उम्मीद नहीं रख सकते थे।