दास्तान-ए-अश्क - 4

(50)
  • 7.4k
  • 7
  • 3.5k

(पीछले भाग मे दास्तान-ए-अश्क मे हमने देखा की क्रिसमस के दिन बच्ची का जन्म होता है! पूरा परिवार खुशियां मनाता है.. अब आगे) वह शुरू से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी थी.! पढ़ाई में सबसे अव्वल रहना जैसे उसका जूनून था!पढ़ाई के अलावा उसको कविताएं लिखने में दिलचस्पी थी!छोटी छोटी असरकारक कविताएं..!लेकिन वह थोड़ी शर्मीली थी!अपने आप में रहने वाली लड़की !इसी वजह से जो भी काम करती अच्छा हो या बुरा सब से छुपा कर करती!मासूम बच्ची थी बुरा तो क्या करेगी! मगर उसको भूख बहुत लगती थी तो मम्मी की डांट की वजहसे वह कुछ चीजें चुराकर