जिन्नात की दुल्हन -12

(109)
  • 26.7k
  • 5
  • 11.5k

बल्कि जब समझ में आता है कि कोई उससे इस कदर मोहब्बत करता है तो इंसान अपने मतलब के लिए उसे यूज़ करने तक की धृष्टता करता है ! आज जिया ने भी वही किया.! मगर अमन इस वक्त जिया के कुछ काम आया! इस बात को लेकर काफी खुश नजर आ रहा था.! उसके जेहन में पास्ट में डूबे कुछ पलछीन झिलमिल होने लगे! जीया की सादगी पर वह मरता था! काफी दिनों से दिल में उठी बात से जिया को अवगत कराना था! दिन बीत रहे थे ! ऐसे उसे लग रहा था वह जिया को कुछ नहीं बता पाया तो पागल हो जाएगा! मर जाएगा!