फिर से - 3

(61)
  • 7.5k
  • 11
  • 2.4k

यह कहानी एक लड़की रिया के बारे मे है जिसकी जिंदगी मे नवीन प्यार की बहार ले आता है उसे यकीन नही होता के कोई उसे इतना प्यार भी कर सकता है जब रिया नवीन से जीवन भर का साथ मांगती है तो नवीन पीछे हट जाता है रिया टूट जाती है पर जिंदगी को कुछ और मजूर होता है नवीन फिर किसी मोड़ पर उससे टकरा जाता है रिया घर आकर अपनी पुरानी डायरी खोलती है जिसमे नवीन की तस्वीर लगी होती है और ढेर सारी पुरानी बातें जिनमे रिया गुम हो जाती है