माता पिता और बच्चे

  • 16.1k
  • 2
  • 2.1k

मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। हर इंसान किसी न किसी समाज से जुड़ा हुआ है। और यह समाज मिलकर बनता है एक देश।बिल्कुल इसी में से एक समाज में एक 28 साल का युवक समीर अपने मात पिता कमल लाल और सवितादेवी के साथ रह रहा है। छोटा सा परिवार है। समाज में रहते हुए समीर की शादी प्रीती नाम की एक खूबसूरत और शुशील लड़की के साथ हो गई। सबकुछ अच्छे से चल रहा था। प्रीती भी ससुराल में अच्छे से घुल मिल गई। 6 महीने अच्छे से बीत गए। फिर? फिर क्या था? जो हर घर में होता है। सवितादेवी और