" एक माफिया लव स्टोरी की शुरुआत, एक अनाथ लड़की जिसके बचपन में सब कुछ छीन लिया गया हो, एक ऐसा हादसा जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी हो ,एक ऐसा माफिया जिससे हमेशा नफरत करती आई हो , कहानी है नेहा की ,एक अनाथ लड़की जिसके मम्मी पापा को उसकी आंखों के सामने ही उसे बुरे माफिया ने मार दिया ।बचपन से ही नेहा हमेशा माफिया से नफरत करती आई हो ऐसे में क्या हो जब उसकी मुलाकात हो एक माफिया के बच्चे से ,जो उससे मिलते ही उसे अपनी ममां समझ बैठा ।
Mafiya Boss - 1
" एक माफिया लव स्टोरी की शुरुआत, एक अनाथ लड़की जिसके बचपन में सब कुछ छीन लिया गया हो, ऐसा हादसा जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी हो ,एक ऐसा माफिया जिससे हमेशा नफरत करती आई हो ,कहानी है नेहा की ,एक अनाथ लड़की जिसके मम्मी पापा को उसकी आंखों के सामने ही उसे बुरे माफिया ने मार दिया ।बचपन से ही नेहा हमेशा माफिया से नफरत करती आई हो ऐसे में क्या हो जब उसकी मुलाकात हो एक माफिया के बच्चे से ,जो उससे मिलते ही उसे अपनी ममां समझ बैठा ।5 साल का मासूम युवी जब ...और पढ़े
Mafiya Boss - 2
(मन्नत ! छोटा सा था पर बहुत ही सुंदर था, आसपास पेड़- पौधे बहुत सारे लगे हुए थे, बहुत फूल लगी थी कुछ-कुछ जगह फव्वारे लगे हुए थे।और पेड़ों पर बहुत सारे फल भी लगे हुए थे। मन्नत में एक छोटा सा गार्डन भी था जो बहुत ही सुंदर था चारों तरफ क्यारिया ही क्यारियां लगी हुई थी। गार्डन में बच्चों के खेलने के लिए बहुत सारे झूले थे ताकि बच्चे वहां पर खेल सके और मस्ती कर सके ,मन्नत में बच्चों के लिए रहने के लिए रूम और उनके लिए विद्यालय तथा उनके खेलने के लिए अलग रूम ...और पढ़े
Mafiya Boss - 3
in mannatगीता माँ- नेहा, रेशमा !!ये तुमने क्या किया बेटा? ऐसा नहीं करना चाहिए था । तुम लोगों को है ना वह एक माफिया है ,और वह कुछ भी कर सकता है और ऊपर से तुम लोग अकेले किराए के मकान में रहते हो, मुझे तो डर लग रहा है, वह कहीं तुम लोगों को कुछ परेशान ना कर दे, मैं बात कर रही थी ना, तुम लोगों को क्या जरूरत थी उसे थप्पड़ मारने की, तुम्हें पता नहीं वह आदमी कितना ज्यादा खतरनाक है।नेहा -नहीं गीता मां !!ऐसे लोगों को ऐसे ही सबक सिखाया जाता है और आप ...और पढ़े
Mafiya Boss - 4
प्रताप मेंशनप्रताप मेंसन बहुत बड़ा मेंशन है, जो इस शहर का सबसे बड़ा और महंगा मेंशन है ।क्योंकि शहर सबसे बड़े माफिया और सबसे बड़े बिजनेसमैन का घर है। इसलिए यह इतना बड़ा और इतना सुंदर है कि आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते,पूरा मेंशन व्हाइट कलर में था और बहुत बड़ा था, प्रताप मेंशन जाने के लिए एक बहुत बड़ा गेट होता है जिसकी पहरेदारी दो गार्डस करते हैं और जैसे ही प्रताप मेंशन के अंदर जाते हैं ,बहुत सारे बॉडीगार्ड और गॉड्स होते हैं।मेंशन के बाहर बहुत बड़ा गार्डन होता है, जिसमें बहुत सारे पेड़ -पौधे ...और पढ़े
Mafiya Boss - 5
मॉर्निंग टाइमनेहा- रेशमा!! क्या कर रही है? उठ ना यार? कितनी देर तक सोती रहेगी ?तुम्हारा हर रोज यही नाटक है ,मैं तुम्हें उठाते उठाते थक जाती हूं। तुम खुद लेट होती और मुझे भी तुम्हारे साथ में लेट कर देती हो।रेशमा उठ भी जा यार,(नेहा रेशमा को काफी उठाने की कोशिश करती है, उसकी चादर को भी खींचती है पर रेशमा बार-बार चादर को हटाती है और खुद से लपेट लेती है,)नेहा! सोने देना, मैं कितना अच्छा सपना देख रही हूं तुम्हें पता है मेरे सपने में अभी" bts" का परफॉर्मेंस चल रहा है।नेहा- क्या? चल रहा ...और पढ़े
Mafiya Boss - 6
रेशमा (थोड़ी सी कंफ्यूज होते) - नेहा ?तुम्हें पता है ना की रास्ता सही जा रहा है ?कहीं हम गए तो?नेहा- नहीं !!हम सही जा रहे है, बस हम उस गोदाम को पार करेंगे ,उसके बाद एक गली आएगी उसी गली को पड़कर हम बिच साइड चलेंगे ठीक है ।(नेहा और रेशमा दोनों ऐसे ही बातें करते-करते जा ही रहे होते हैं, कि वे देखते हैं,एक कार में कुछ लोग एक बच्चे को जबरदस्ती निकाल रहे है ।बच्चा बार-बार उन लोगों को धक्का देने की कोशिश कर रहा था, पर बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा था क्योंकि उन ...और पढ़े