दिन दहाड़े कॉलेज स्कूल से हो रही लड़किया और बच्चे गायब कैसे,,,? पुलिस गार्ड की सख्त सिक्योरिटी के बाद भी ये सिलसिला जारी रहना लोगो के अंदर खोफ ले रहा जन्म और पुलिस के नाकामी के वजह से लोग उन्ही पर कर रहे शक क्यों,,,? वहीइस राज पर से पर्दा उठाने निकली है मुंबई के सबसे खिड़ाडी बाज जासूस की एक टीम,,,जिसमे है आठ काबिल जासूस और धमाचौकड़ी नोक झोंक भरा इश्क,,,, क्या ये राज से पर्दा उठाकर,,,कर पाएंगे मिशन कंप्लीट या अधूरा रह जाएगा ये "तेरा लाल इश्क" तो जानने के लिए आगे पढ़े।
तेरा लाल इश्क - 1
दिन दहाड़े कॉलेज स्कूल से हो रही लड़किया और बच्चे गायब कैसे,,,? पुलिस गार्ड की सख्त सिक्योरिटी के बाद ये सिलसिला जारी रहना लोगो के अंदर खोफ ले रहा जन्म और पुलिस के नाकामी के वजह से लोग उन्ही पर कर रहे शक क्यों,,,?वहीइस राज पर से पर्दा उठाने निकली है मुंबई के सबसे खिड़ाडी बाज जासूस की एक टीम,,,जिसमे है आठ काबिल जासूस और धमाचौकड़ी नोक झोंक भरा इश्क,,,,क्या ये राज से पर्दा उठाकर,,,कर पाएंगे मिशन कंप्लीट या अधूरा रह जाएगा ये तेरा लाल इश्क तो जानने के लिए आगे पढ़े। ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 2
सुबह: 8:00बजेएरिया:काला भंडार , पुलिस चौकी"आह,,,आह,,,नहीइई,,, न नही,,,,, ममत,,,म,,ममारो मुझे,,, ममैने क,,,कुच्छ न नही किया,,,साहब छ,,,छोड़ दो मू,,,मुझे मै,,,मैं को कुच्चछ न,,नही बताऊंगा" एक आदमी दर्द से तड़प ते हुए बोला।"बताएगा भी नहीं क्यू की, तेरी ऊपर की टिकट बुक कर रहे है,,,ज्यादा दिन का मेहमान नही हैं तू" ओ पुलिस के कपड़े पहने आदमी उसे बेहरमी से मारते हुए बोला।ओ आदमी गिड़गिड़ाते हुए "म मैं मैंने,,,क क्या,,,बिग,,ड़ा,,," उसकी बात पूरी भी नहीं हुई थी की"साला,,,हमारे एरिया में जासूसी करेगा,,, और बोलता है क्या बिगाड़ा" उनमें से एक जो हवलदार कपड़े पहन रखा था वो उसके बाल खींचते हुए ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 3
वहा लिवा अपार्टमेंट में लाइट चली गई तो यहां हमारी हिटलर लीडर का दिमाग झल्लाया हुआ था।आजू बाजू घना और सुनसान बीच सड़क पर उसकी कार जो खराब हो गई थी। और वो गुस्से में किसी को कोसे जा रही थी इतनी बीजी थी की पीछे से गाड़ी के हॉर्न सुनाई ही नहीं दी उसे"अरे यार,,,इस खटारा को भी यही खराबहोना था,,, सब लिवा अपार्टमेंट पहुंच गए होंगे (टायर पर जोर से लात मार)और अगर मैं देर हो गई,,,तो वो ककड़चूड़ा सबके सामने मेरी इंसल्ट करेगा,,,बोलेगा "मीटिंग में तो अभी 2साल बाकी हैतुम तो बहुत जल्दी आ गई"हूं खडूस ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 4
" ककड़चूड़े कही के,,,क्या जरूरत थी मेरे पीछे लिफ्ट में आने की,,,मेरे बाद भी तो,,," उसकी बात बीच में काटते हुए,,,कृषभ "ओह,,,रियली,,,इस लिफ्ट को क्या,,? तुम्हारे प्रेमी ने तुम्हे गिफ्ट किया है। जो उससे पूछ कर,,,लिफ्ट में कदम रखता क्या,,,बोलता उसे की प्लीज,,,प्लीज,,,अपनी प्रेमिका के गिफ्ट,,,,लिफ्ट में पहला कदम रखने का सौभाग्य मुझे दीजिए प्रेमी जी" वो काशना को चिढ़ाने के अंदाज में बोला।काशना गुस्सा कंट्रोल करतें हुए "देखो मुझे गुस्सा मत,,दिलाओ,, वरना,,,,,,""वरना,,? क्या,,,?,,, हा,,बोलो" ये बोलवो उसके करीब बढ़ने लगा ।काशना पीछे हटने लगी वो जितना पीछे हटतीकृषभ और पास आता अब वो पूरीतरह फस गई थी क्युकी ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 5
(लीवा अपार्टमेंट)एक बाइक लिवा अपार्टमेंट के मेन गेट के अंदर आकर रूकी।बाइक में सवार बंदे ने सिंघम के स्टाइल बाइक पार्क की और नीचे उतर कर उसने अपने सिर से हेल्मेट उतारा और बाइक के मिर्न में अपने बाल संवारने लगा।बिलकुल रितिक रोशन की तरह,,,"कृषि कमलस्वाह" उम्र 24 अपनी तारीफ करते नही थकता,,, कनंत और इसका दिमाग 90% सेम है,,,लेकिन है ये थोड़े बुद्धू,,,चुगली करने में एक्सपर्ट,,,इन खूबियों के साथ बंदा हैंडसम और गुड लुकिंग की दुकान ।कृषि अपने बालो में हाथ फेरते हुए खुद से ही चहकते हुए बोला "क्या बात है यार कृषि कमलस्वाह,,, आज तो,,तू कमल ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 6
"तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई,,,मुझे फिर से किस करने की,,,बेशर्म कही के शर्म क्या,,,बेच खाई है,,, मेरी मर्जी के बिना कैसे किस किया तुमने मुझे,,,आज तक मैने तुमसे ऊंची आवाज में बात नही की इसका मतलब कुछ भी करोगे,,,समझ क्या रखा है तुमने मुझे ककड़चूड़े कही के"आशना गुस्से से लाल तमतमा कर बोली।"क्या,,,,? क्या कहा तुमने मुझे ककड़चूड़ा,,,इतना हैंडसम लड़के को तुम ककड़चुड़ा बोल रही हो,,,और तुम ही तो बार बार बोल रही थी,,,(उसकी नकल करते हुए) "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई,,,ऐसे कैसे किस किया तुमने मुझे",,,तुमको देखना था,,,तो मै दिखा दिया की कैसे किया,,,अब इसमें मेरी क्या गलती है"कृषभ बेपरवाही ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 7
"अबे मर गया क्या खड़े खड़े,,," कृषि उसके कान के पास चिल्लाकर बोला।"अआआआ,,,,क्या कर रहे हैं साहब,,,मुझे बहरा करने इरादा है क्या,,,?" कामपाल होश में आते ही डर से चीख उठा ।कृषि ने उसे तिरछी नजर सेघूरते हुए देखा और बोला "अगर ऐसे चिल्लाता नही तो पता कैसे चलता,,, जिंदा खड़ा भी है की नहीं,,, क्या पता निपट लिया सोच कर चार लोग तुझे कंधा देने आ जाते"उसकी ऐसी बात सुनकर कामलाल डर से हकलाते हुए उसकी तारीफ करते हुए बोला "अ,,अरे ससाहब,,, शु,, शुभ शुभ बोलिए,,, आ आप जैसे पवित्रनाम वाले और क,, कमल की तरह खिलने वाले ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 8
"अपनी शक्ल तो देखो यारों,,," ये बोल रिहा ठहाका लगा कर हस पड़ी।और अपनी हसी कंट्रोल कर उन तीनों तरफ देखा,,,तीनो खा जाने वाली नजरो से उसे घूर रहे थे।"हे ऐसे मत घूरो,,, मैं नही डरने वाली,,,ये बेकार की कोशिश छोड़ो और बताओ,,, कैसी लगी मेरी आवाज का जादू,,," वो बोल ही रही थी की कनंत, कृभिन,काशी एकाएक सदमे से जड़ हो गए।रिहा उनके शॉक चहरे देख नासमझी से "अरे क्या हुआ,,,? अभी तो मुझे ऐसे देख रहे हैं की दबोच कर खा ही जाओगे,,,मुझे डरा रहे थे,,, और अब मुझसे ही डर रहे,,,चलो बताओ,,,हमारी हिटलर लीडर की आवाज ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 9
"इतनी देर हो गई है,,, कर क्या रहे हो तुम सब नामुरादो जल्दी ढूंढो उसे,,,और जहां मिले वही से पहुंचा दो,,, साले की हिम्मत तो देखो,,,इतनी खर्चा पानी खाई फिर भी भागने में अव्वल दर्ज का खिलाड़ी निकला साल्ला,,,तुम सब जल्द से जल्द ढूंढो उसे पूरा काला भंडार के चप्पे चप्पे पर छान मारो" वो इस्पेक्टर फोन पर किसी से गुस्से से चिल्लाते हुए बोला।"सर हम हर जगह अच्छे से छान मार रहें है,,,पर उसका कोई नामो निशान नहीं,,,कही वो बच तो,,," फोन की दूसरी तरफ से एक आदमी डर से इतना ही बोला।उसने हवलदार के कपड़े तो पहन ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 10
"कौन लेटा रहेगा,,,और कौन खड़ा रहेगा इसका फैसला मैं करूंगी,,,"आशना की सख्त आवाज सुन कर सबके कदम रुक गएसब मुड़ कर देखे आशना डेंजर स्माइल कर सबको घूर रही थी।सब एक दुसरे का मुंह देख साथ मेंउसके पैरो में गिर कर "रहम,,,रहम करो,,,हमे माफ कर दो महानलीडर,,,"आशना उन्हे घूर कर बोली "बहुत हुई नौटंकी,,, उठो" उसके एक बार बोलने से सब उठ गए।कृषभ सख्त लहजे में " जरूरी बात,,,,हमे उसका पता चल गया है"सभी हैरानी से बोले "सच में,,,""हा,,,अभी कुछ देर पहले ही मुझे सिग्नल मिला,,," आशना सीरियसली बोली।"इससे पहले की वो किसी के हाथ आए,,,हमे उसे सहिसलामत यहां ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 11
आशना और कृषभ गन लोड किए आगे बढ़ने ही वाले थे की पीछे से आवाज सुन ठिठक गए। अब कौन,,,?" आशना और कृषभ ने एक साथ पूछा।"जी,,,जिसे,, तू,, म,, ढ,, ढूंढ रही,,, व,,ही" इतना बोल वो आदमी बेहोश हो गया।हा ये वही मिडिया का आदमी था । उसकी हालत इतनी बुरी थी की आशना और कृषभ पहचान ही नहीं पाए और शॉक में उसे तो कभी एक दूसरे को देखने लगे।"कितने दरिंदे पड़े हैं इस इलाके में,,,जल्द से जल्द इनका सफाया करना पड़ेगा""सही कह रही हो" आशना की बात सुन कृषभ सहमति जताते हुए बोला।"लेकिन उसके लिए इसका जिंदा ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 12
गन फ्लावर शिप:खिला आसमां और खिला सूरज जिससे उसकी किरण वाइट मोटे काच के बने गन फ्लावर शिप पर उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। परबाहरी खूबसूरती शिप के अंदर का भयावह रूप कोई देख ले तो सास लेने की भी हिम्मत ना करेअंदर चारों तरफ घनघोर अंधेरा बस ऊपर से एक गोल रौशनी जगमगा रही थी जिसकी रोशनी नीचे पड़े एक आदमी पर पड़ रही थी।और वो आदमी जिसका शरीर ताजे जख्मों से भरा था देखने पर साफ पता चलता है की अभी कुछ समय पहले ही उस पर बहुत कोड़े बरसाए होइतने अहसहे दर्द के ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 13
"ए,, ये सब झूठ हैं,,," चुगली मिशन के बीच में कनंत चिल्लाकर बोला।सभी एक एक कर के उसके सर मार "चुप कर झूठे,,, मिशन में बांधा डाल रहा"रिहा सीरियस होकर कृभिन की ओर देख "सर,,मिशन चुगली फ्लैस बैक ऑन"कृभिन भी सीरियस लुक में "ok,,, फ्लैश बैक ऑन"कनंत जैसे ही पीछे मुड़ता है आइस्क्रीम वाले को देख उसकी आंखे चमक उठी,,,सॉरी आइसक्रीम वाले को देख कर नही बल्कि आइस्क्रीम के ठेले को देख। कनंत की फेवरेट जो है आइस्क्रीम,,,कोई चॉइंस नही है उसकी उसे हर फ्लेवर पसंद हैं या तक की करेले फ्लेवर की भी खा लेता है।आइस्क्रीम वाला उसे ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 14
काला भंडार, पुलिस चौकी:एक गुप्त बार जहा किराज और मुरीद ड्रिंक कर रहे हैं। क्योंकि ये बार पुलिध चौकी अंदर ही जमीन के नीचे बना है।ऐसे ही कई गुप्त रूम है जिसके बारे में इनके गैंग के सिवा किसी को कुछ अता पता नहीं अपने इसी गुप्त अड्डे पर ये अपना सारा काला धंधा छुपाए बैठे हैं।तभी किसी को कुछ पता नहीं चल रहा बिना किसी सबूत के तो कोई किसी पर इल्जाम तक नहीं लगता आखिर ये तो पुलिस है फिर कैसे पुलिस के ही इलाके में छान बीन कर ले वो भी शक के दायरे मेंड्रिंक करते ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 15
सभी आखें मुंह फाड़े हैरानी से दरवाजे की ओर देख रहे थे,,,क्योंकि कृषभ दो लोगो को अपने कंधे पर खड़ा लड़खड़ा रहा था,,, दाई ओर आशना थी तो बाई ओर वो घायल मीडिया का आदमी,,, उसे देख के कोई भी कह सकता था की काफी देर से वो उन दोनों को डोहे वही खड़ा था। और कृषभ आखों से आग उगलते हुए सबको घूर रहा था क्योंकि कोई उसकी मदत को नही बढ़ा"हो गई तुम लोगो की चुगली मिशन कंप्लेंट,,,तो मेरे कंधो से थोड़ा बोझ हल्का कर दो वरना,,,," उसकी गुस्से भरी आवाज और धधकती आग उगलती आंखे देख ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 16
एक इंसान बेधड़क ऑफिस में घुस आता है और धड़ाम से मुंह के बल गिर जाता हैं। अब आगे,,,,,वो भी है टोपी वाले ब्लेक जैकेट पहने मुंह के बल नीचे गिरा पड़ा था जैसे ही उसके कानों में गन लोड होने की आवाज गई वो तेजी से जंप कर उठ खड़ी हुई। जिससे उसका जैकेट उतर गया सब आवाक रह गए अरे अरे तेजी देख कर नही,,,शक्ल देख कर,,,आशना को छोड़ सभी हैरानी से "भीनी तुम,,,?" ये नाम सुनते ही कनंत और कृभिन हैरान रह गए और सिक्रेट रूम से झट से बाहर निकल आए और आखें बड़ी बड़ी ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 17
शाम हो चुकी थी सूरज ढल चुका था अंधेरा धीरे धीरे अपनी अंधकार बिखेर रहा था वही काला भंडार अंधकार में और भी ज्यादा खौफनाक नज़र आ रहा था की देखने वाले की रूह कांप जाए लेकिन उस अंधकार में कोई बहुत खुशी से झूम रहा था।मुरीद गुप्त बार में झूमते हुए ड्रिंक पर ड्रिंक किए जा रहे थे पुरी तरह नशे मे चूर "बॉस ने पहली बार तारीफ की साथ में इनाम भी,,,आज तो दिन रात दोनो बन जाएगा""क्यों बनेगा?" जंगली सर खुजाते हुए बोला।"भुलक्कड़ अभी सर ने कहा न बॉस ने तारीफ की इनाम दिया,,,""Ooh sorry' मैं ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 18
आशना क्लिनिक रूम में एंट्री ली उसके पिछे कृषभ इशारों में सबको डराने की कोशिश कर रहा था पर उसे इग्नोर कर दिए ।"लीडर आपका पैर" सभी एक साथ चिंतित स्वर में चिल्ला उठे।"अब ठीक है,,,इसलिए ज्यादा गला फाड़ने की जरूरत नहीं" आशना बेपरवाही से अंदर आते हुए बोली।"ये होश में आने के बाद बेहोश कैसे हुआ ?" कृषभ गुस्से में दात पिस्ते हुए सबको घूरते हुए पुछा।सभी ने एक साथ भीनी के तरफ उंगली कर इशारा किया की,,,ये सब इस साइको डॉक्टर का किया धरा है लीडर"आशना और कृषभ की गुस्से भरी सरसरी नजर जेसे ही भीनी पर ...और पढ़े
तेरा लाल इश्क - 19
इस पार्ट को समझने के लिए इससे पहले वाले पार्ट अवश्य पढ़े।मीडिया का आदमी जब भी बोलने के लिए मुंह खोलता कनंत बीच में अपनी जुबान अड़ाता जिससे सभी झुंझला कर उसे घूरते हैं लेकिन आशना उसकी बक बक और बर्दास्त नही कर सकी और एक जोर दार घुसे के साथ उसका मुंह बंद कर दिया। अब आगे,,,,"क्या ? क्या जानना चाहते हैं आप लोग ? मैं कु,, कुछ खास नहीं जानता वहा के बारे में" वो आदमी साफ झूठ बोल रहा था पर हमारे शातिर जासूसो की गैंग को बेवकूफ बनाने वाला महा बेवकूफ से कम नहीं उससे ...और पढ़े