चाय! सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि सुकून का नाम है। दिन भर की थकान, उदासी, टेंशन को दूर करना हो तो बस एक कप चाय और सब कुछ शांत। ये चाय न सिर्फ हमारे रोज की टेंशन दूर करती है बल्कि बहुत से लोगो के मोहब्बत की दास्तान बन जाती है, ऐसे ही एक दास्तान आज आपको बताती हु, एक सच्ची चाय से शुरू हुई मोहब्बत की दास्तान!!!
Unexpected Love - 1
चाय! सिर्फ एक पेय पदार्थ नहीं बल्कि सुकून का नाम है। दिन भर की थकान, उदासी, टेंशन को दूर हो तो बस एक कप चाय और सब कुछ शांत। ये चाय न सिर्फ हमारे रोज की टेंशन दूर करती है बल्कि बहुत से लोगो के मोहब्बत की दास्तान बन जाती है, ऐसे ही एक दास्तान आज आपको बताती हु, एक सच्ची चाय से शुरू हुई मोहब्बत की दास्तान!!! मॉडल टाउन, दिल्ली।अन्वी 23 साल की मस्तमौला लड़की, इसे किसी से कोई मतलब नहीं सिवाय चाय के। अन्वी पूरा दिन बिना खाने के गुजार सकती थी लेकिन चाय के बिना बिल्कुल नहीं।अपने ...और पढ़े
Unexpected Love - 2
शाम से रात होने आई थी लेकिन अन्वी के दिमाग से विवान नहीं निकला था। न जाने क्यों उसे की, उसके बारे में जानने की लालसा उसे खूब थी। ऊपर से विवान मानो उसका हाल समझ रहा हो, तभी रात के वक्त वो भी अपनी बालकनी में आ गया था। मगर अन्वी अपनी सोच में ही इतनी गुम थी कि उसे विवान की मौजूदगी का एहसास नहीं हुआ।लेकिन जब उसे एहसास हुआ और उसने अपनी नज़रे उठा कर देखा तो सामने विवान खड़ा था, मगर इस बार भी वो उसका चेहरा नहीं देख पाई थी। क्योंकि विवान की पीठ ...और पढ़े