"लेफ्ट राईट, लेफ्ट राईट लेफ्ट …..पापा मेरे कदमताल सही जा रहें हैं ना….क्या मैं भी आपकी तरह मेजर बन पाउँगा", 8 साल का रुहान अपने पापा मेजर अक्षय सिंह राठौर की तरह ही आर्मी में जाना चाहता था।उसके पापा अक्षय सिंह राठौर ने उसे अभी से ही ट्रेनिग देना शुरू कर दिया था। रुहान को ट्रेनिंग देते हुए अक्षय ने रुहान को समझाते हुए कहा। "देखो बेटा, अगर तुम्हें एक अच्छा सैनिक बनना है तो तुम्हें मैदान में डटकर मुकाबला करना होगा। हो सकता है कि जंग के मैदान में तुम अकेले रहो लेकिन फिर भी तुम्हें घबराना नहीँ है बल्कि दुश्मनों से लड़ते रहना है।" मेजर अक्षय सिंह राठौर पिछले 10 सालों से आर्मी में अपनी सेवा दे रहे थे।मेजर राठौर की ज़्यादातर पोस्टिंग नार्थ ईस्ट के जगलों में ही हुई थी। दुश्मनों को किस तरह से चकमा देना हो, ये मेजर राठौर बखूबी जानते थे।फिलहाल 10 दिनों की छुट्टी पर वो अपने घर मुम्बई आये हुए थे।फैमिली में उनके 10 साल के बेटे रुहान के अलावा उनकी पत्नी सारिका थी।

1

Zom-Bai - 1

EPISODE #1Episode#1 First Blood"लेफ्ट राईट, लेफ्ट राईट लेफ्ट …..पापा मेरे कदमताल सही जा रहें हैं ना….क्या मैं भी आपकी मेजर बन पाउँगा",8 साल का रुहान अपने पापा मेजर अक्षय सिंह राठौर की तरह ही आर्मी में जाना चाहता था।उसके पापा अक्षय सिंह राठौर ने उसे अभी से ही ट्रेनिग देना शुरू कर दिया था। रुहान को ट्रेनिंग देते हुए अक्षय ने रुहान को समझाते हुए कहा।"देखो बेटा, अगर तुम्हें एक अच्छा सैनिक बनना है तो तुम्हें मैदान में डटकर मुकाबला करना होगा। हो सकता है कि जंग के मैदान में तुम अकेले रहो लेकिन फिर भी तुम्हें घबराना नहीँ ...और पढ़े

2

Zom-Bai - 2

...Episode#2 फ्लैट नंबर 505सारिका के फोन पर फिर से उसी नंबर से कॉल आयी।फोन के दूसरी तरफ से रुहान ही आवाज़ थी। उसने फोन पर रोते हुए कहा।"मम्मी , यहाँ पर सब एक दूसरे को मार कर खा रहे हैं।मुझे बहुत डर लग रहा है।"सारिका भी काफी घबरा रही थी, उसने किसी तरह से रुहान को समझाते हुए कहा।"बेटा…बेटा डरो नहीँ….तुम्हारे पापा किधर है?",रुहान ने रोते हुए ही कहा।"मम्मी पापा कार चला रहे हैं और ये फोन एक अंकल का था।जिनको किसी दूसरे अंकल ने मार कर खा लिया था।"सारिका ने घबरा कर कहा।"बेटा, तुम लोग जल्दी से घर ...और पढ़े

3

Zom-Bai - 3

रुहान नीचे ज़मीन पर गिरा हुआ था, वो जैसे ही उठा उसके पांव को मेजर अक्षय के ज़ॉम्बी ने लिया ।वो अपने पैरों को छुड़ाने के लिए तेजी से झटक रहा था। जब जोंबी की ग्रिप टाइट हो गयी तो रुहान ने पूरी ताकत से अपने अपने पैरों को झटका, झटकने की वजह से ज़ॉम्बी के हाथ से रुहान का पैर छूट गया ।रुहान जल्दी से उठा और बाहर के दरवाज़े की तरफ भागने लगा ।ज़ॉम्बी उसके पीछे पीछे भाग रहा था, बाहर दरवाज़े पर टंगे पर्दे में अचानक से रूहान का हाथ फंस गया । इधर मौका पाते ...और पढ़े

4

Zom-Bai - 4

रुहान ने दीवार की तरफ अपने कदम बढ़ाए ही थे कि पीछे से किसी ने उसकी शर्ट खींची, वो तरह से घबरा गया। उसने धीरे धीरे पलट कर देखा तो उसकी शर्ट कार के हैंडल में फंसी हुई थी। उसने जल्दी जल्दी से अपनी शर्ट निकाली, शर्ट निकालकर वो फ़ौरन उस टूटी दीवार की तरफ भागा। उसके कदमों की आहट से एक zombie का ध्यान उसकी तरफ चला गया । वो Zombie ज़ोर से चिल्लाते हुए उसके पीछे भागा, उसकी चिल्लाहट से तकरीबन 20 25 जोंबी वहां पर इकट्ठा हुए और सभी एक साथ रुहान का पीछा करने ...और पढ़े

5

Zom-Bai - 5

"ओय! अँधा है क्या ……तुझे इतनी बड़ी रोड नहीं दिख रही है ।",ऑटो वाले पर गुस्से से चिल्लाते हुए ने कहा।टक्कर इतनी जोरों की थी कि ऑटो उल्टा पलट गया था। ऑटो ऑटो ड्राइवर का हाथ बाहर निकला हुआ था और वो दर्द से चिल्ला रहा था। उसे डर से चिल्लाता हुआ देख चंडिका उसकी मदद करने गई, चंडिका के पीछे पीछे रूहान भी आने लगा।ड्राइवर को नीचे से निकालने के लिए चंडिका ने ऑटो को पुश करना शुरू कर दिया ।उसे देखकर रुहान भी ऑटो को धक्का देने लगा ।दोनों के धक्का देने से ऑटो अपनी जगह से ...और पढ़े

6

Zom-Bai - 6

Episode#6 Zom-bai"What the hell, ये क्या है",चंडिका ने बाहर के मंज़र को देखते हुए कहा।"अब क्या होगा, मुझे तो लग रहा है",रुहान ने भी जब बाहर देखा तो उसकी हालत ख़राब हो गयी थी।सुपरमार्केट के बाहर तकरीबन 200 ज़ॉम्बी खड़े हुए थे। ये ज़ॉम्बी शायद तेज़ म्यूजिक सुनकर ही सुपरमार्केट की तरफ आये थे।उन्हें देखकर चंडिका और रुहान की तो साँसे सूख गई थी।Zombies से उनकी दूरी लगभग 100 मीटर की थी।Zombies धीरे-धीरे उन दोनों की तरफ बढ़ते हुए चले आ रहे थे। उन्हें बढ़ता हुआ देख चंडिका और रुहान ने अपने कदमों को पीछे खीचं लिया । फिर ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प