अपनी बहन मुस्कान की जगह मंडप मे बैठी पिया की आँखों से आँशु बह रहे थे लेकिन घुंघट की वजह से कोई उसका चेहरा देख नहीं पा रहा था | गभराहट की वजह से उसके हाथ कंपने लगे थे वो अपनी ही सोच मे थी, " नहीं, मे ऐसा नहीं कर सकती ये गलत है, मे इन्हे धोखा नहीं दे सकती जब इन्हे पता चलेगा की, जिस लड़की से वो शादी के सपने देख रहे थे आज उस लड़की की जगह उनके साथ मंडप मे उसकी बहन बैठी हुई है तब पता नहीं ये क्या करेंगे "
Love Complicated - 1
" शादी का दिन "अपनी बहन मुस्कान की जगह मंडप मे बैठी पिया की आँखों से आँशु बह रहे लेकिन घुंघट की वजह से कोई उसका चेहरा देख नहीं पा रहा था | गभराहट की वजह से उसके हाथ कंपने लगे थे वो अपनी ही सोच मे थी, " नहीं, मे ऐसा नहीं कर सकती ये गलत है, मे इन्हे धोखा नहीं दे सकती जब इन्हे पता चलेगा की, जिस लड़की से वो शादी के सपने देख रहे थे आज उस लड़की की जगह उनके साथ मंडप मे उसकी बहन बैठी हुई है तब पता नहीं ये क्या करेंगे ...और पढ़े
Love Complicated - 2
सब लोग इसी उलजन मे थे की अब आगे क्या किया जाये | बिना दुल्हन के बारात वापस जा सकती थी और मुस्कान शादी छोड़कर भाग गए थी | " मुस्कान नहीं तो कोई और सही, किसी दूसरी लड़की को मुस्कान की जगह मंडप मे बैठना होगा, जिससे शादी भी पूरी हो जाये और बदनामी भी ना हो " अविनाश जी ने अपना फैसला सुनाया |" अरे पर ऐसे कैसे किसी भी लड़की को हम अपनी बहु बना सकते है, और आखिर ये हमारे बेटे ...और पढ़े
Love Complicated - 3
पिया की मर्ज़ी" क्या.... इसका मतलब यहाँ जो हुआ उस बात का उन्हें कोई अंदाजा तक नहीं है, ये गलत हे ना उनका दिल टूट जायेगा मे उनके साथ ऐसा नहीं कर सकती " पिया ने आरव की फ़िक्र करते हुए कहापिया आरव की फ़िक्र कर रही थी, वो जानती थी की आरव कभी इस शादी के लिए नहीं मानेगा, क्यूंकि उसकी जगह कोई और लड़का होता तो वो भी किसी अनजान लड़की से शादी के लिए नहीं मानेगा | पिया खुद भी ये शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन वो अपने चाचा से बहोत प्यार करती थी और ...और पढ़े