रश्मि अपने घर में बैठी अपनी फैमिली के साथ खाना खा रही थी। खाना खाते समय रश्मि अपनी फैमिली से बात करते हुए हंसी मजाक कर रही थी। रश्मि अपनी फैमिली के साथ खुश थी और उसे कल का भी बेसबरी से इन्तजार था। क्योंकि वो अभी 11 क्लास में थी। ( रश्मि 16 year की है। रश्मि की आंखें काली और गहरी थी। उसके बाल उसकी कमर तक लटके हुए और थोड़े घुमराले थे। रश्मि पतली और बहुत खुबसूरत थी। अगर कोई उसे देखले तो उस पर से नजर ना हटे। रश्मि बचपन से ही पढ़ाई अच्छी थी। उसे पढ़ने का बहुत शौक था। रश्मि की फैमिली में रश्मि के मम्मी-पापा सेजल और विनोद है। विनोद जी का उनके Hometown में transfer हुआ है। उन्होंने अपनी बेटी रश्मि के लिए transfer लिया है लेकिन विनोद जी ने ये सब कुछ अपनी पत्नी सेजल के अलावा किसी को कुछ भी नहीं बताया। रश्मि का एक बड़ा भाई राहुल भी था जो रश्मि से दो साल बड़ा था। रश्मि अपने भाई से और राहुल , रश्मि से बहुत प्यार करता था। और उसका बहुत ख्याल भी रखता था और रश्मि के मम्मी-पापा अपने दोनों बच्चों का बहुत ख्याल रखते थे। )

1

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 1

रश्मि अपने घर में बैठी अपनी फैमिली के साथ खाना खा रही थी। खाना खाते समय रश्मि अपनी फैमिली बात करते हुए हंसी मजाक कर रही थी। रश्मि अपनी फैमिली के साथ खुश थी और उसे कल का भी बेसबरी से इन्तजार था। क्योंकि वो अभी 11 क्लास में थी।( रश्मि 16 year की है। रश्मि की आंखें काली और गहरी थी। उसके बाल उसकी कमर तक लटके हुए और थोड़े घुमराले थे। रश्मि पतली और बहुत खुबसूरत थी। अगर कोई उसे देखले तो उस पर से नजर ना हटे। रश्मि बचपन से ही पढ़ाई अच्छी थी। उसे पढ़ने ...और पढ़े

2

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 2

Hello guysचलिए अब आगे बढ़ते है कि किस कारण से राहुल अपनी ही sister से नफ़रत करता था।राहुल वैसे अपनी sister रश्मि से बहुत प्यार करता था लेकिन एक दिन रश्मि जब स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर के लिए निकल रही थी तो विक्की जो रश्मि की क्लास में पढ़ता था।(विक्की एक अमीर घर की बिगड़ी औलाद हैजिसके‌कारण पूरी क्लास ही नहीं बल्कि पूरी स्कूल ही रश्मि को बुली किया करती थी और तो और जो भी Teacher विक्की के खिलाफ आवाज उठाता तो विक्की उसे स्कूल से निकलवा देता था। )विक्की जो की रश्मि की क्लास ...और पढ़े

3

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 3

Hello guysI hope आप सभी अच्छे होंगे।वैसे मुझे ये बात आपको पहले ही बता देनी चाहिए थी लेकिन कोई अब बता देती हूं।मेरी ये story काल्पनिक है। मेरा मकसद किसी को ठेस पहुचाना नहीं है।चलिए अब आगे बढ़ते हैं story की ओरराहुल गुस्से से घर की ओर निकल जाता है और रश्मि वहीं Play ground में घुटनों के बल बैठ कर रोने लगती है। उसे विक्की पर गुस्सा आ रहा होता है और वो गुस्से में बोलती है: विक्की तुम्हें तुम्हारी इस गलती की सज़ा मिलकर रहेगी।रश्मि कुछ देर तक वहीं बैठे बैठे रोती रहती है।कुछ देर बाद रश्मि ...और पढ़े

4

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 4

Hello guysआप सभी कैसे हो I hope आप सभी अच्छे होंगे।चलिए आगे बढ़ते है story की ओररश्मि तैयार होकर के लिए चली जाती है।स्कूल जाते समय रश्मि देखती है कि सभी लोग उसे ही देख रहे हैं और हंस भी रहे हैं।रश्मि उन सब पर ध्यान नहीं देते हुए स्कूल चली जाती है।स्कूल जाकर रश्मि देखती है कि यहां पर भी सभी उसे देख कर हंस रहे है।रश्मि उन पर ध्यान नहीं देकर क्लास में चली जाती है।क्लास में जाकर रश्मि अपनी सीट पर आकर बैठ गई तभी उसके पास नेहा (जिसने रश्मि की video बनाई)आती है और रश्मि ...और पढ़े

5

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 5

Hello guysआप सब कैसे हो।I hope you will be healthy.वैसे आप सभी को मेरी story बोरिंग लग रही होगी कोई नहीं क्योंकि कहानी में ट्विस्ट बाद में ही आता है।चलिए अब story कि ओर चलते हैं।रश्मि ने रोते हुए राहुल को हग कर लिया।रश्मि को रोता देख राहुल ने कहा: क्या हो गया तुम्हें जो तुम इस तरह से रो रही हो। फिर राहुल रश्मि के कान के पास आकर कहता है: मुझे तो ऐसा लगता है कि शायद तुम्हें आज स्कूल नहीं जाना। स्कूल का नाम सुन रश्मि और जोरो से रोने लगी। रश्मि को ऐसे रोता देख ...और पढ़े

6

Fatty to Transfer Thin in Time Travel - 6

Hello guysचलिए आगे बढ़ते हैं।विक्की को रश्मि पर गुस्सा आ रहा होता है और वो रश्मि की तरफ बढ़ने तभी वहां पर class teacher आ गये और रश्मि को अपने साथ चलने को कहा। इसलिए रश्मि वहां से चली गई।रश्मि को वहां से जाता देख विक्की को उस पर बहुत गुस्सा आ रहा था और उसने ठान लिया था कि अब वो रश्मि को इतनी आसानी से नहीं छोड़ेगा। वो अब उससे बदला लेकर रहेगा।रश्मि ने अपने class teacher को thank you बोला। तब teacher ने कहा: रश्मि इसमें thank you की क्या बात। मैं तुम्हारा teacher हूं और ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प