" इश्क की ऐसी दास्तान, जहा मोहोब्बत की शुरुवात नफ़रत और बदले की आग से होती है। किसी के दिल में पनप रही है मोहोब्बत, तो किसी के मन में है नफरत का तूफान। एक जुनून भरी कहानी जो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। नफरत से शुरू हुआ ये सफर दिल की गहराई मे छुपी मोहोब्बत से साबित करता है कि सच्चा प्यार ही दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त होता है। स्कूल से शुरू हुई ये कहानी क्या अपनी प्यार की मंजिल तक पहुंच पाएगी या फिर ये नफरत इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर देगी? जानने के लिए पढ़े Schoolmates to Soulmates...!!! "

1

Schoolmates to Soulmates - Part 1

इश्क की ऐसी दास्तान, जहा मोहोब्बत की शुरुवात नफ़रत और बदले की आग से होती है। किसी के दिल पनप रही है मोहोब्बत, तो किसी के मन में है नफरत का तूफान। एक जुनून भरी कहानी जो किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। नफरत से शुरू हुआ ये सफर दिल की गहराई मे छुपी मोहोब्बत से साबित करता है कि सच्चा प्यार ही दुनिया की सबसे बड़ी ताक़त होता है। स्कूल से शुरू हुई ये कहानी क्या अपनी प्यार की मंजिल तक पहुंच पाएगी या फिर ये नफरत इस रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर देगी? जानने के लिए पढ़े Schoolmates to Soulmates...!!! ...और पढ़े

2

Schoolmates to Soulmates - Part 2

आदित्य और उसके दोस्त कैफे में पार्टी कर रहे थे। वो कैफे भी काफी हाई क्लास था जो की के पिता का था। जहा सब अमीर लोग ही आते थे। आदित्य अपने दोस्तो के साथ टाइम स्पेंट करने के लिए हमेशा वही जाता था इसलिए उसके नाम की टेबल हमेशा बुक ही रहती है।आदित्य के फ्रेंड सर्कल में सात लोग है। रनवीर, जसदीप, पूजा, तमन्ना, आद्रिका और विक्की। आदित्य के ग्रुप में सात लोग के बाद आज तक इनका कोई अलग दोस्त नही बन पाया है। स्कूल में मस्ती करना, टीचर को परेशान करने में सबसे आगे है इनका ...और पढ़े

3

Schoolmates to Soulmates - Part 3

भाग 3 – Familyआद्रिका : अरे लेकिन आदि, Listen... सुनो तो मेरी बात । में भी तुम्हारे साथ चलूंगी, अपने साथ ले चलो प्लीज। तुम मुझे ऐसे छोड़ के नही जा सकते ।आद्रिका उठते हुए आदित्य के पीछे जाने लगी की तभी जसदीप उसे रोक देता है...जसदीप : आद्रिका, जाने दो उसे। मुझे पता है जब उसका मूड उखड़ा होता है तब वो किसी की नही सुनता। थोड़ी देर में ठीक हो जाएगा।आद्रिका गुस्से से बोली : मुझे नही बैठना तुम जैसे मिडिल क्लास के साथ। सब तेरी वजह से हुआ है, बेचारा मेरा आदि। वो चला गया सिर्फ ...और पढ़े

4

Schoolmates to Soulmates - Part 4

भाग –4 Strict Parentsअपने पापा की बात सुन के मीठी की आँखों मे से आंसू बहार आने ही वाले है की वो उसे पोछ देती है... ऐसा करते हुए किंजल उसको देख लेती है... उसको मीठी के लिए काफी बुरा लगता है।तनुश्री जी कुछ याद करते हुए - संस्कारी तो वो भी थी लेकिन के किया उसने... हमारी नाक के निचे से ही...इतना बोलने के साथ ही उनके आँखों में आँशु आ जाते है यह देखके मीठी जल्दी से अपनी दादी के पास जाती है और उनके आंसू पोछते हुए कहती है - दादी... दादी आप परेशान ना हो। ...और पढ़े

5

Schoolmates to Soulmates - Part 5

भाग 5 – आपसी मनमोटावकिंजल - हम्म, बात तोह तेरी सही है लेकिन यार हमारे भी तो कुछ सपने हम भी बहार जाना है, दोस्त बनाना चाहते है, घूमना चाहते है... ऐसे घर में कैद नहीं रहना चाहते।मीठी - लेकिन दादी और माँ को यह पसंद नहीं।किंजल थोड़ा गुस्सा होके - यार यह भी कोई बात हुई, अरे किसी और की वजह से हम क्यों अपने सपनो का गाला घोटे। सब हम ही क्यों सहन करे, क्यों एक लड़की को आज़ाद घूमने का हक़ नहीं, क्यों एक लड़की को अपने सपने पुरे करने का अधिकार नहीं, क्यों एक लड़की ...और पढ़े

6

Schoolmates to Soulmates - Part 6

भाग – 6 रिश्तो में दरारआदित्य भी उसी तरह जवाब देता है - चिल्लाइये मत डैड...!!! क्या गलत कहा बताइये क्या गलत कहा। जब से वो स्कूल में आई है ना.... आपने तो मेरी तरफ देखना ही छोड़ दिया है। हर बात में आपको तो बस वो ही दिखाई देती है...!!! अरे ऐसा क्या जादू कर दिया है उसने आप पर... जो हर बार उसका सपोर्ट करते है आप। आपके मुँह से हर वक़्त सिर्फ उसका ही नाम सुना है मेने। डैड, आप पहले तो ऐसे नहीं थे। ये... ये जो हो रहा है न यहाँ पे... हमारे घर ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प