अभिषेक एक मध्यमवर्गीय लड़का था और प्रिय एक business man (सुनील ठक्कर) की बेटी थी। कॉलेज के शुरुवाती दिनों मे दोनों अपने अपने समूह मे व्यस्त रहते थे। अभिषेक शुरू से ही हमेशा पढाई मे व्यस्त रहने वाला लड़का था। दोनों की पहली मुलाकात:- अभिषेक और प्रिय दोनों ही अपनी कॉलेज की आगे की पढाई के लिए एक ही कॉलेज मे पहुंचे हुए थे सोमवार का वह दिन था सप्ताह का वह पहला दिन और वह दोनों एक दूसरे से अंजान एक ही क्लास मे दाखिला लेने पहुंचे थे। अभिषेक अपने मित्रो के साथ सुबह से ही लाइन मे लगे हुए थे दाखिले के फॉर्म हेतु और वही दूसरे लाइन मे प्रिय अपने मित्रो के साथ लगी हुई थी। भीड़ होने के कारन प्रिय अपने ग्रुप से अलग हो चुकी थी और ज्यादा भीड़ होने के कारन उसे वापस कोई साथ नहीं ले रहा था। वहा प्रिय ने कई लोगो से मदत मांगी पर किसी ने प्रिय की मदत नहीं की तो आखिर हार कर वह अभिषेक के पास पहुंची।
प्यार की पहचान - 1
अभिषेक एक मध्यमवर्गीय लड़का था और प्रिय एक business man (सुनील ठक्कर) की बेटी थी। कॉलेज के शुरुवाती दिनों दोनों अपने अपने समूह मे व्यस्त रहते थे। अभिषेक शुरू से ही हमेशा पढाई मे व्यस्त रहने वाला लड़का था।दोनों की पहली मुलाकात:- अभिषेक और प्रिय दोनों ही अपनी कॉलेज की आगे की पढाई के लिए एक ही कॉलेज मे पहुंचे हुए थे सोमवार का वह दिन था सप्ताह का वह पहला दिन और वह दोनों एक दूसरे से अंजान एक ही क्लास मे दाखिला लेने पहुंचे थे। अभिषेक अपने मित्रो के साथ सुबह से ही लाइन मे लगे हुए ...और पढ़े
प्यार की पहचान - 2
जल्द ही राहुल और अलोक जाकर वह चंदु काका से मिलते है और उन्हें पुरी बात समझाकर उनकी मदत है। पहले तो काका राजी नहीं होते और मदत के लिए साफ़ इंकार कर देते है। वह कहते है "नहीं अलोक और राहुल ऐसा नहीं हो सकता यह कॉलेज के नियमो के खिलाफ है मै ऐसे कोई भी जानकारी तुम्हारे साथ नहीं बाँट सकता "राहुल और अलोक ने वह काका को बहुत समझाने की कोशिश की और आखिर मे वह काका से कहते है "काका हम आपकी बात समझ रहे है परन्तु आप ही सोचिए यदि हमारे मन मे कुछ ...और पढ़े
प्यार की पहचान - 3
Chapter 3- दोस्ती की शुरुवात भाग- २ (Part 1)अगले ही दिन मिस मैरी ने प्रोजेक्ट के काम के तहत मीटिंग रखी थी। सभी को अपने अपने पार्टनर के साथ हाजिर होना था। अभिषेक आज पहले से ही तैयार होकर समय पर पहुंच चुका था और वह प्रिय के आने के इंतज़ार मे था। प्रिय के आते ही अभिषेक ने उसे मुस्कुराकर कहा "अच्छा हुआ प्रिय तुम समय पर आ गई " इस पर प्रिय ने कहा"हां समय पर तो आना ही था हमारी प्रोजेक्ट की मीटिंग जो थी आज "इतना कहते ही मिस मैरी ने प्रोजेक्ट की डिटेल्स देना ...और पढ़े
प्यार की पहचान - 4
Chapter 3- दोस्ती की शुरुवात भाग- २ (Part 2)राहुल:- नहीं अलोक,मुझे नहीं लगता है ये थीक होगा क्यूंकि अभिषेक क्या कहा "वह उसके साथ ऐसी जगह घूमने जाना चाहता है जहा प्रिय उसे थीक तरह से जान पाए,अगर ये लोग फिल्म देखने जाएंगे तो ये लोग सिर्फ फिल्म देख कर ही वापस आ जाएंगेअभिषेक:- तो फिर तुम ही बताओ राहुल मुझे कहा जाना चहिए ??राहुल:- वो तु हमसे क्या पुछ रहा है तु अपने आप से यह बात पुछ और जहा तेरा दिल करे वहा उसे ले जा क्यों सही कहा ना मैंने।अलोक:- हा वैसे बात तो थीक ही ...और पढ़े
प्यार की पहचान - 5
Chapter 4 - अभिषेक और प्रिय की (First Date Part-1 )अगली सुबह अभिषेक तैयार होकर पहुंच जाता है प्रिय घर ठीक सुबह 8 बजे। अभिषेक को देख प्रिय एक बार के लिए स्तब्ध रह जाती है और वही हाल अभिषेक का भी होता है। अभिषेक प्रिय को देख देखता ही रह जाता हैप्रिय और अभिषेक का discussion:-प्रिय:- अरे वाह ! अभिषेक आज तो तुम बिलकुल अलग ही लग रहे हो ??अभिषेक:- क्या सच मे प्रिय वैसे तुम भी आज बहुत अलग और सुंदर लग रही हो[इस पर प्रिय थोड़ी शर्मा जाती है और अभिषेक से कहती है ]प्रिय:- Thank ...और पढ़े