कहानी है एक कॉन्ट्रैक्ट मैरेज की क्या कभी आग और पानी एक दूसरे के हो पाएंगे। और तब क्या होगा जब उन्हें पता चलेगा कि वह हे एक दूसरे के बचपन का प्यार ........ क्या एह रिश्ता सिर्फ एक साल में खतम हो जायेगा या शुरू होगी कोई कहानी
1
कॉन्ट्रैक्ट मैरेज - माय कॉन्टैक्ट वाइफ - 1
कहानी है एक कॉन्ट्रैक्ट मैरेज की क्या कभी आग और पानी एक दूसरे के हो पाएंगे। और तब क्या जब उन्हें पता चलेगा कि वह हे एक दूसरे के बचपन का प्यार ........ क्या एह रिश्ता सिर्फ एक साल में खतम हो जायेगा या शुरू होगी कोई कहानी🪷महाजन निवास🪷हॉल में: प्रतिभा: आई(मां )ये सही नही है। अर्जुन के साथ ये गलत हो रहा है l सुरेखा: मुझे मत बता क्या सही और क्या गलत समजल (समझी) और मुझे पता ये मेरे पोते के लिए क्या सही और क्या गलत। प्रतिभा: पर आई अर्जुन माया से शादी नही करना चाहता।तो ...और पढ़े