तेरा...होने लगा हूं

(3)
  • 5.3k
  • 0
  • 2.1k

लाल रंग का शादी का लहंगा और कीमती गहनों से सजी एक लड़की sea beach के पास खड़ी होकर उसके और तेजी से अति हुई लहरों को सुनी नजरों से देख रही थी। उसके बंधे जुड़े में से कुछ बाल हवाओं से उड़कर उसके चेहरे को ढक रहे थे। बिखरे बालों की वजह से उसका आधा चेहरा दिख नहीं रहा था। फिर भी किसी को अपनी ओर खींचने के लिए उसकी वो आधी अधूरी झलक ही काफी थी।वो लड़की सुनी नजरों से लहरों को देखते हुए अपने ही ख्यालों में डूबी समंदर के ओर कदम बढ़ाने लगी। दिल दहला देने वाली आवाज के साथ एक बड़ी सी लहर उसकी और तेजी से बढ़ रही थी। उसकी और बढ़ती हुई लहर को उस लड़की ने एक नजर देखा । दोनों हाथों से अपनी लहंगे को मुट्ठी में कस ते हुए उसने अपनी आंखें कसकर बंद कर ली। और अपने कदमों को लहरों की दिशा के और तेजी से बढ़ाने लगी । लहरें उससे टकराती उससे पहले ही किसी ने उसे अपने ओर खींच लिया और दूसरे ही पल वो लड़की किसी के मजबूत बाजुओं में थी।

1

तेरा...होने लगा हूं - 1

हयात बीच रिजॉर्ट -गोवा, शाम का वक्तलाल रंग का शादी का लहंगा और कीमती गहनों से सजी एक लड़की beach के पास खड़ी होकर उसके और तेजी से अति हुई लहरों को सुनी नजरों से देख रही थी। उसके बंधे जुड़े में से कुछ बाल हवाओं से उड़कर उसके चेहरे को ढक रहे थे। बिखरे बालों की वजह से उसका आधा चेहरा दिख नहीं रहा था। फिर भी किसी को अपनी ओर खींचने के लिए उसकी वो आधी अधूरी झलक ही काफी थी।वो लड़की सुनी नजरों से लहरों को देखते हुए अपने ही ख्यालों में डूबी समंदर के ओर ...और पढ़े

2

तेरा...होने लगा हूं - 2

Before one weekमुंबई,सेंट मैरी स्कूल...स्कूल छूटने का टाइम हो चुका था, बेल बज चुकी थी और पेरेंट्स अपने बच्चों लेकर जाने के लिए स्कूल गेट के पास वेट कर रहे थे ।वही स्कूल के गेट के सामने काफी देर से ब्लैक मर्सिडीज़ में बैठा ड्राइवर और उसके बगल में बैठा बॉडीगार्ड शेरा एक नजर अपने रिस्ट वॉच को और फिर स्कूल के गेट के तरफ देख रहे थे। एक-एक कर तकरीबन सारे बच्चे जाने लगे थे ये देखकर गाड़ी में बैठा बॉडीगार्ड शेरा ...ड्राइवर को देखकर परेशान- भाव से बोला,"महेश , क्रिश बाबा को तो अब तक बाहर आ ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प