वो डरी हुई सी दुल्हन बनी बैठी  थी।  उसकी उम्र अभी बस 24 साल थी देखने में किसी परी से कम नही थी वो मासूमियत उसके चहरे से झलक रही थी ।  गहनों से सजी लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में बैठी वो उसकी कुछ घंटे पहले ही  समीर से शादी हुई थी उसे ये शादी करने की बिलकुल भी खुशी नही थी इस वक्त वो समीर के रूम में अकेली बैठी थी ।  वो रो रही थी रोने की वजह से उसकी आंखे पूरी लाल हो गई थी  ।

1

Accidental Marriage Between Them - 1

वो डरी हुई सी दुल्हन बनी बैठी थी। उसकी उम्र अभी बस 24 साल थी देखने में किसी परी कम नही थी वो मासूमियत उसके चहरे से झलक रही थी । गहनों से सजी लाल रंग के दुल्हन के जोड़े में बैठी वो उसकी कुछ घंटे पहले ही समीर से शादी हुई थी उसे ये शादी करने की बिलकुल भी खुशी नही थी इस वक्त वो समीर के रूम में अकेली बैठी थी । वो रो रही थी रोने की वजह से उसकी आंखे पूरी लाल हो गई थी । पीहू को नही पता था उसके जीवन के साथ ...और पढ़े

2

Accidental Marriage Between Them - 2

समीर अमन से कहता है ।-मैं पीहू से शादी केसे कर सकता हूँअमन उससे कहता है ।-सिर्फ तू ही सकता है, तुझसे अच्छा लड़का कभी नहीं मिलेगा। मुझे तुझपर पूरा भरोसा है, तू उसका साथ कभी नहीं छोड़ेगा।समीर अमन के पापा को कहता है। -अंकल देखो ये क्या कह रहा है, ये पागल हो गया है, इसको समझोओ।अमन के पापा अपना सर झुकाए समीर को कहते है ।-अमन सही बोल रहा है समीर, तुझसे अच्छा लड़का उसे कभी नहीं मिलेगा ।अमन समीर को कहता है । - तो तू करेगा ना मेरी बहन से शादी ,अब तो पापा ने ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प