प्लीज मुझे जानें दीजिए

(7)
  • 15.5k
  • 0
  • 8k

एक लड़की एक अंधेरे कमरे में बेहोश पड़ी थी, जब उसे होश आता है तो इधर उधर देखने लगी चिल्लाने लगी कोई है कोई है पर किसी की आवाज नहीं आती, वो बैठ जाती है और सोचती है | वो कार ड्राइव कर रही थी एक सुनसान रास्ते में तभी कुछ ब्लैक कलर की बहुत कार उसके आगे और पीछे रखती है जिसकी वज़ह से उसे भी अपनी कार रोकनी पड़ती हैं ब्लैक कार में से कुछ लोग निकलते हैं और उस लड़की को कार के पास जाते है | और उसे बहार निकाल कर इंजेक्शन उसकी गर्दन में इंजेक्ट कर देते हैं वो बेहोश हो जाती है।

1

प्लीज मुझे जानें दीजिए - 1

एक लड़की एक अंधेरे कमरे में बेहोश पड़ी थी, जब उसे होश आता है तो इधर उधर देखने लगी लगी कोई है कोई है पर किसी की आवाज नहीं आती, वो बैठ जाती है और सोचती है | वो कार ड्राइव कर रही थी एक सुनसान रास्ते में तभी कुछ ब्लैक कलर की बहुत कार उसके आगे और पीछे रखती है जिसकी वज़ह से उसे भी अपनी कार रोकनी पड़ती हैं ब्लैक कार में से कुछ लोग निकलते हैं और उस लड़की को कार के पास जाते है | और उसे बहार निकाल ...और पढ़े

2

प्लीज मुझे जानें दीजिए - 2

Hello dosto रोनित विराज को बहुत समझा रहा था, रोनित बोलता विराज को सोच लो विराज वो लडकी नहीं जानती है, फीर क्यू उसका जीवन नर्क बना रहा है। विराज गुस्से में बोलता है स्टे आउट ऑफ इट और चला जाता है । अपने ऑफिस के केबिन में एक प्राइवेट रूम था वहा जाता हैं, विराज का आफिस 7 माले का था वो एक बहुत बड़ा सिलिकॉन फैब्रिक टैक्सटाइल का मालिक था उसने बहुत मेहनत से अपना बिजनेस पूरी दुनिया में बढ़ाया था, उसके ऑफिस के सभी एंप्लॉयज उससे डरते थे, ओर बहुत सी फीमेल ...और पढ़े

3

प्लीज मुझे जानें दीजिए - 3

Hello dosto आशा है आप सब एकदम मस्त होंगे, तो चलिए आगे बढ़ते है अपनी कहानी में पिछे आपने विराज आकांक्षा को ऑइंटमेंट लगा कर उठा..अब आगे....वॉशरूम जाते वक्त आकांक्षा से बोला अभी कपडे मत पहेनना दवाई लगाई। है, ओर वाशरुम गया हाथ धोने और जब वापस आया दिखा तो आकांशा ऐसे ही बैठी थी विराज उसके सामने सोफे। पे। बैठा और अपना काम करने लगा क़रीब। 1 घंटे बाद उठा और बोला पहन लो कपडे और निचे आओ घर। के काम तुम करोगी खाना बनाना और मेरे सारे काम, लेकीन आकांक्षा बोली धीरे से की मुझे खाना बनाना ...और पढ़े

4

प्लीज मुझे जानें दीजिए - 4

Hello dosto...नैना बोल रही थी साहिल छोड़ो मुझ को बर्दाश नही हो रहा लेकीन साहिल का जब तक नही तब तक उसका गुस्सा शांत नही हुआ, नैना बोल रही थी क्या हुआ साहिल ऐसा क्यो कर रहे हों, क्यू मुझे इतना दर्द देते हो, में तो तुमसे प्यार करती हूं साहिल बोला तुम्हे ये पुरी ज़िंदगी बर्दास करना पड़ेगा ... फिर उठा और वाशरूम चला गया।ओर बोल के गया आधे घण्टे में ब्रेकफास्ट बना देना मुझे ऑफीस जाना है, नैना जैसे तैसे उठी कपड़े पहने फिर किचेन में गई नाश्ता बनाने, नाश्ता बना के फ्री ही हुई थी की ...और पढ़े

5

प्लीज मुझे जानें दीजिए - 5

Hello dosto आशा है आप सब एकदम मस्त और मजे में होंगे।अब तक आपने पढ़ा की विराज और आकांक्षा बहस हो गई थी विराज ने आकांक्षा का हाथ अपनी कॉलर से हटा के उसे झटक दिया जिस वजह से वो नीचे गिर गई थीं।विराज गुस्से में बोला तुजमे बहुत हिम्मत आ गई है आज तो हद ही पार कर दी मेरे सामने लोगो की खडे होने की हिम्मत नहीं होती ओर तूने हाथ उठाया मुजपे चल निकलते है तेरी हिम्मत देखू में और उसे बाह से पकड़ के खींचता हुआ नीचे बेसमेंट में ले गया वहा बिलकुल अंधेरा था ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प