गाली देने वाली लड़की

(0)
  • 7k
  • 0
  • 2.4k

कितनी भी योजनाएं बना लो, किस्मत से ज्यादा और वक्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता।' दीवा ने नई सोसाइटी के वेटिंग एरिया में यह लाइन पढ़ी तो वह मन ही मन गाली देते हुए आगे बढ़ गई। जाहिर है, नए जमाने की इस लड़की को किस्मत से ज्यादा अपनी प्लानिंग पर भरोसा था। उसने न जाने कितने लड़कों को डेट करने, कितनों के साथ लंबा वक्त गुजारने, कितनों को रिजेक्ट करने के बाद अपने मिस्टर स्पेशल को चूज किया था। लेकिन वो खुश थी कि उसकी पसंद अद्वय 'ऑलमोस्ट मिस्टर परफेक्ट' है। भले ही उसे ढूंढने तक दीवा के बालों में चांदी के कुछ तार भी चमकने लगे थे।

1

गाली देने वाली लड़की - भाग 1

कितनी भी योजनाएं बना लो, किस्मत से ज्यादा और वक्त से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता।' दीवा ने सोसाइटी के वेटिंग एरिया में यह लाइन पढ़ी तो वह मन ही मन गाली देते हुए आगे बढ़ गई। जाहिर है, नए जमाने की इस लड़की को किस्मत से ज्यादा अपनी प्लानिंग पर भरोसा था।उसने न जाने कितने लड़कों को डेट करने, कितनों के साथ लंबा वक्त गुजारने, कितनों को रिजेक्ट करने के बाद अपने मिस्टर स्पेशल को चूज किया था। लेकिन वो खुश थी कि उसकी पसंद अद्वय 'ऑलमोस्ट मिस्टर परफेक्ट' है। भले ही उसे ढूंढने तक दीवा के ...और पढ़े

2

गाली देने वाली लड़की - भाग 2

अब अद्वय दिन में ऑफिस जाता तो दीवा नाइट शिफ्ट में। अब दोनों का वीकली ऑफ भी अलग-अलग दिन लेकिन ऐसा चूहे-बिल्ली का खेल कब तक चल सकता है? दीवा अक्सर सोचती कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसकी मैरिड लाइफ को एक महीने की खुशी भी नसीब नहीं हो सकी।एक रात वह नाइट शिफ्ट में इसी उधेड़बुन में थी कि उसके मैनेजर ने उसे एक घंटे की डेडलाइन में एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट देने को कहा। वह सर-सर करती रह गई लेकिन बॉस अपने केबिन में लॉक हो चुका था। एक गंदी गाली बुदबुदाकर उसने अपने गृहस्थी के ख्यालों ...और पढ़े

3

गाली देने वाली लड़की - भाग 3

हां, उसने अपने घर से दीवा के लिए टिफिन भिजवाना शुरू कर दिया। एक शाम दीवा ऑफिस से जल्दी बिना बताए रितेश के फ्लैट पर पहुंच गई। अंदर से कुछ आवाजें आती सुनकर वह लौटने को हुई लेकिन फिर उसे ख्याल आया कि अभी घर गई तो अद्वय की शक्ल देखनी पड़ेगी तो उसने डोरबेल बजा ही दी।दरवाजा एक खूबसूरत लड़की ने खोला, जिसकी आंखोंमें दीवा के लिए कई सवाल थे। दीवा ने कहा कि उसेरितेश से मिलना है। उस लड़की ने अंदर जाकर रितेशको भेजा। रितेश को गले में गिटार डाले कैजुअल कपड़ोंमें देख दीवा की हंसी छूट ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प