विंटरलाइन कार्निवल

(2)
  • 4.2k
  • 0
  • 1.6k

नया साल मनाने का इरादा था। सोचा २०२३ को अलविदा करने और २०२४ का स्वागत करने मसूरी जाया जाए। वैसे भी देहरादून से मसूरी करीब ३०-३५ कि.मी. की दूरी पर है। मौसम भी सुहावना था, लोगों का कहना था कि शाम तक ठंड बढ़ सकती है और पाला भी पड़ेगा। हमने जल्दी से मॉल रोड पर स्थित होटल बुक किया और समय व्यर्थ न करते हुए गाड़ी में बैठ गए। देहरादून से मसूरी जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक जाम हो गया था। मानो सभी लोगों ने एक साथ मसूरी जाने का कार्यक्रम बनाया हो। पूछने पर पता चला कि मसूरी में इस वक्त विंटर कार्निवल नामक स्थानिय कार्यक्रम की धूम मची है और अधिकतर लोग उस कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे। वैसे तो पिछले दस साल से यह प्रतिवर्ष दिसंबर के आखिरी सप्ताह में यहां मनाया जाता हैं पंरतु मुझे इसकी कोई खास जानकारी नहीं थी।

1

विंटरलाइन कार्निवल - भाग 1

नया साल मनाने का इरादा था। सोचा २०२३ को अलविदा करने और २०२४ का स्वागत करने मसूरी जाया जाए। भी देहरादून से मसूरी करीब ३०-३५ कि.मी. की दूरी पर है। मौसम भी सुहावना था, लोगों का कहना था कि शाम तक ठंड बढ़ सकती है और पाला भी पड़ेगा। हमने जल्दी से मॉल रोड पर स्थित होटल बुक किया और समय व्यर्थ न करते हुए गाड़ी में बैठ गए।देहरादून से मसूरी जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक जाम हो गया था। मानो सभी लोगों ने एक साथ मसूरी जाने का कार्यक्रम बनाया हो। पूछने पर पता चला कि मसूरी में ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प