एक इश्क ऐसा भी

(5)
  • 10.9k
  • 0
  • 4.2k

सुबह सुबह का समय है ,Mr. दीक्षित सिंह न्यूज पेपर पढ रहे है और साथ में चाय की चुस्की ले रहे है । तभी वो अपनी वाइफ तनु को आवाज लगाते है और कहते हैं - ये हमारी राजकुमारी अभी तक उठी क्यों नहीं? तनु किचन से बाहर आती है और कहती है - आपकी राजकुमारी कल रात से पढ़ रही थी तो अभी सो रही है। अच्छा जी कोई बात नहीं हम अपनी बेटी को आज खुद उठाएंगे। ये कह कर दीक्षित सिंह सीढियां चढ़ते हुए ऊपर चले जाते हैं। तनु भी हंसती हुई किचन में काम करने लगती है । दीक्षित सिंह रूम का दरवाजा खोलते हुए बोलते है - रुही बेटा

1

एक इश्क ऐसा भी - 1

सुबह सुबह का समय है ,Mr. दीक्षित सिंह न्यूज पेपर पढ रहे है और साथ में चाय की चुस्की रहे है । तभी वो अपनी वाइफ तनु को आवाज लगाते है और कहते हैं - ये हमारी राजकुमारी अभी तक उठी क्यों नहीं? तनु किचन से बाहर आती है और कहती है - आपकी राजकुमारी कल रात से पढ़ रही थी तो अभी सो रही है। अच्छा जी कोई बात नहीं हम अपनी बेटी को आज खुद उठाएंगे। ये कह कर दीक्षित सिंह सीढियां चढ़ते हुए ऊपर चले जाते हैं।तनु भी हंसती हुई किचन में काम करने लगती है ...और पढ़े

2

एक इश्क ऐसा भी - 2

अभी तक हमने देखा कि किसी बात को लेकर तनु और दीक्षित सिंह परेशान है जिस बात को वह बेटी रूही को नहीं बताना चाहते अब आगे..............Mr. दीक्षित सिंह अपने ऑफिस चले जाते है । और तनु भी अपने घर का काम कर रही होती है तभी रूही मम्मी मम्मी बोलते हुए नीचे आती है और कहती है :मॉम सुनिए न मम्मी कहां हो आप?तनु किचन से आवाज़ देती है : रूही बेटा किचन में हूं।रूही किचन में जाती है और कहती है मम्मी मुझे 1000 rupees चाहिए बुक्स लेनी है ।क्यों बेटा गुस्सा ढंडा हो गया चलो पहले ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प