जिंदगी अपना इम्तिहान जरूर लेती है । हम चाहे कितने भी क्यों न बदल जाए । पर वो नहीं बदलेगा जो हमने दूसरों के साथ किया है ।। कुछ अच्छा , कुछ बुरा । हमारे कर्म तो हमे पहेचान ही जाएगे , क्योंकि समय इसका साक्षी है ।। हमारे किए हुए अच्छे और बुरे कर्मों का फल हमे भुगतना ही पड़ता है ।। " चाहो तो आज और मानो तो कल " " किस्मत अपनी कुछ ऐसी है । राहे भी कांटे जैसी है ।। कहे किसे दास्ता । काटे जब अपने ही रास्ता ।। "

1

शायराना - 1

जिंदगी अपना इम्तिहान जरूर लेती है । हम चाहे कितने भी क्यों न बदल जाए । पर वो नहीं जो हमने दूसरों के साथ किया है ।। कुछ अच्छा , कुछ बुरा । हमारे कर्म तो हमे पहेचान ही जाएगे , क्योंकि समय इसका साक्षी है ।। हमारे किए हुए अच्छे और बुरे कर्मों का फल हमे भुगतना ही पड़ता है ।। चाहो तो आज और मानो तो कल किस्मत अपनी कुछ ऐसी है । राहे भी कांटे जैसी है ।। कहे किसे दास्ता । काटे जब अपने ही रास्ता ।। ...और पढ़े

2

शायराना - 2

आज फिर जिंदगी ने मुजे उसी मोड पे लाके खड़ा कर दिया है । जहा से मैंने जिंदगी की सरुआत की थी शून्य से । अपने आप को शून्य शा महेसुस कर रहा हु । ऐशा लगता है जैसे कल की ही बात हो । पाँच साल पहले :- 18 -जून -2016 HI I AM ANANT , अनंत जोषी , नाम तो सुना ही होगा । आज मेरे कॉलेज का पहला दिन था । इसलिए मे घर से आधा घंटा पहले ही निकल गया था । यू तो मेरे लिए सबकुछ नया था । क्युकी मे हाल ही ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प