काला जादू

(19)
  • 78.4k
  • 2
  • 45.1k

हावड़ा के एक अस्पताल के मध्मम आकार के सफेद कमरे में बेड पर एक लगभग 26-27 साल का गेहुँए रंगत का शख्स जिंदगी और मौत से जूझ रहा था , उस बेड के दाईं तरफ एक सफेद मैडिसिन टेबल थी और बाईं तरफ एक काली स्टील की कुर्सी । उस बेड के ठीक पीछे कुछ स्विच लगे हुए थे, उन्हीं स्विच के साथ में एक छोटा सा पारदर्शी आॅक्सीजन ट्यूब लगा हुआ था, उस आॅक्सीजन ट्यूब से एक पतली तार लगी हुई थी जो कि एक पारदर्शी मास्क के साथ लगी हुई थी , वह आॅक्सीजन मास्क उस शख्स के मुँह पर लगा हुआ था , उसके शरीर पर काफी जख्मों के निशान थे जिनमें से कई पुराने थे तो कई नए ,उसके सिर पर एक पट्टी बंधी हुई थी , उसके बाएं हाथ की नस में टेप की सहायता से एक ड्रिप लगाई हुई थी जिसमें एक पतली साइट्रेट ट्यूब ( ग्लूकोज चढ़ाने के लिए इस्तेमाल होने वाली ट्यूब ) लगी हुई थी, वह ट्यूब उसी तरफ लगी हुई स्टील की रोड के ऊपर टंगी एक ग्लूकोज़ की बोतल में लगी हुई थी , जिसमें से ग्लूकोज़ उस ट्यूब की सहायता से उस शख्स की नसों में जा रहा था ।

1

काला जादू - 1

काला जादू ( 1 )हावड़ा के एक अस्पताल के मध्मम आकार के सफेद कमरे में बेड पर एक लगभग साल का गेहुँए रंगत का शख्स जिंदगी और मौत से जूझ रहा था , उस बेड के दाईं तरफ एक सफेद मैडिसिन टेबल थी और बाईं तरफ एक काली स्टील की कुर्सी । उस बेड के ठीक पीछे कुछ स्विच लगे हुए थे, उन्हीं स्विच के साथ में एक छोटा सा पारदर्शी आॅक्सीजन ट्यूब लगा हुआ था, उस आॅक्सीजन ट्यूब से एक पतली तार लगी हुई थी जो कि एक पारदर्शी मास्क के साथ लगी हुई थी , वह आॅक्सीजन ...और पढ़े

2

काला जादू - 2

काला जादू ( 2 )उस लड़की के जाने के बाद अश्विन अब भी अपनी पहले वाली जगह पर खड़ा बाल्कनी में निहारे जा रहा था मानो वह किसी के वहाँ आने का इंतजार कर रहा हो, लेकिन जब काफी देर तक भी वहाँ कोई नहीं आया तब वह वापस अपनी किताब पढ़ने लगता है , लेकिन अब उसका ध्यान उसकी किताब में लग ही नहीं रहा था, वह बीच बीच में किताब से नजरें हटा कर उस बाल्कनी की तरफ देखने लगता है। लेकिन वहाँ कोई भी नहीं था , वह बार बार किताब में अपना ध्यान लगाने की ...और पढ़े

3

काला जादू - 3

काला जादू ( 3 )इस दौरान अश्विन की नजर विंशती पर पड़ी, नीले सूट में वह बेहद खूबसूरत लग थी ।अश्विन और प्रशांत को देखकर विंशती ने एक एक प्लेट में पराठें , अचार ,दही, चटनी और आलू छोले की सब्जी परोस कर उन दोनों की दी ,उसके बाद वह दोबारा परांठे बनाने लगती है ।"खाओ दादा.... "प्रशांत ने अश्विन से कहा। अश्विन नाश्ता करने के समय नजरे बचा बचा कर विंशती को देख रहा था उसने देखा कि इस दौरान वह चेहरे से बहुत गंभीर लग रही थी ।वह दोनों नाश्ता कर ही रहे थे कि तभी वही ...और पढ़े

4

काला जादू - 4

काला जादू ( 4 )यह सुनकर अश्विन कुछ देर के लिए बिल्कुल शाँत रहा वह कभी विंशती को तो उसके साथ आए लड़के को देखता।" क्या हुआ दादा? " प्रशांत ने पूछा। " तुम लोग ज्यादा जल्दी नहीं कर रहे? आई मीन अभी तो बहुत छोटी है विंशती...... "अश्विन ने कहा। " दादा..... अभी शादी थोड़ी कोरवाया है.... शादी तो पोढ़ाई खत्म होने के बाद ही कोरवाएगा दोनों का..... अभी तो खाली इंगेजमेंट करवाया है.... " प्रशांत ने काॅफी का एक सिप लेते हुए कहा। " बट फिर भी यार...... इन दोनों को अभी से साथ में नहीं घूमना ...और पढ़े

5

काला जादू - 5

काला जादू ( 5 )शाम हो चुकी थी इसलिए अश्विन अपना सामान उठाकर आॅफिस से बाहर चल पड़ता है लिफ्ट तक गया ही था कि पीछे से पीयूष आया और बोला " गुड इवनिंग सर..... "" गुड इवनिंग पीयूष..... " अश्विन ने कहा। " घार जा रहे थे आप सार? "" नहीं वो घर पर बोर हो जाता हूँ, मुझे ज्यादा मोबाइल चलाना पसंद भी नहीं है इसलिए सोचा कि अपने लिए कुछ किताबें लेता चलूँ ।"" तो हम छोड़ देता हूँ ना अपना बाईक शे..... चोलिए कौन शा बुक श्टोर लेकर चले आपको? "पीयूष ने कहा। " आर ...और पढ़े

6

काला जादू - 6

काला जादू ( 6 )आकाश की अचानक से आवाज सुनकर अश्विन थोड़ा डर जाता है और कहता है " कुछ नहीं पापा कुछ नहीं.... "" तो फिर ये बार बार ऊपर क्या देख रहे हो? "" वो.....मैं.....ऊपर देखते हुए कुछ सोच रहा था... "" क्या सोच रहे थे? "" यही कि मेरा एक्सीडेंट हुआ तो हुआ कैसे था.... बट ढंग से याद नहीं आ रहा कुछ..... मुझे थोड़ी नींद आ रही है इसलिए थोड़ी देर सो लेता हूँ.... " कहकर अश्विन चादर अपने मुँह तक खींच कर सो गया। ज्योति और आकाश एक दूसरे का मुँह तांकते रहे। ____________________दो ...और पढ़े

7

काला जादू - 7

काला जादू ( 7 )अगली सुबह आकाश , ज्योति और अश्विन हवन के लिए तैयार हो गए , उन सफेद वस्त्र धारण किए हुए थे , अश्विन और आकाश ने सफेद कुर्ते के साथ सफेद धोती पहनी हुई थी, जबकि ज्योति ने पीले बॉर्डर बाली सफेद सूती की साड़ी पहनी हुई थी। वह तीनों तैयार होकर हाॅल में आते हैं जहाँ प्रशांत पहले से ही सफेद धोती कुर्ता पहन कर हवन की तैयारियाँ कर रहा था , इसमें विंशती भी उसकी सहायता कर रही थी , विंशती ने आज पीला सलवार सूट पहना हुआ था जिसमें वह बहुत खूबसूरत ...और पढ़े

8

काला जादू - 8

काला जादू ( 8 )" अरे विंशती तुम भी यहीं आ गई? "अश्विन ने मुस्कुराते हुए कहा। " हाँ वो दादा बोलेछि कि आप हमारा शाथे चलेगा। " विंशती ने कहा। " हाँ, प्रशांत ने मुझसे कहा था इस बारे में.... "" शुनो दादा, तुम हमारा गाड़ी ले जाओ, शुविधा के लिए, हम आॅटो से चोला जाएगा। " प्रशांत ने अपनी गाड़ी की चाबी अश्विन की ओर बढ़ाते हुए कहा। " आर यू श्योर ना? "अश्विन ने चाबी लेते हुए कहा। " अरे बिल्कुल दादा.... "" ठीक है शुक्रिया....आओ मम्मी विंशती... " कहकर अश्विन वहाँ से जाने लगा, विंशती ...और पढ़े

9

काला जादू - 9

काला जादू ( 9 )प्रशांत पाता है कि उस लौंग लगे नींबू का रंग बिल्कुल भी बदला नहीं था यह देखकर वह सोच में पड़ जाता है और एक एक करके सारे के सारे नींबू काट देता है। उन सभी लौंग लगे नींबूओं का रंग अंदर और बाहर दोनों तरफ से सामान्य था, यह देखकर वह आकाश से बोला " हमको शोमझ नहीं आ रहा कि ये शोब क्या है?"" क्या मतलब बेटा? " आकाश ने आश्चर्य से पूछा। " ओंकल जी आपका घोर पर किशी का तो शाया है बट वो शाया किशी को नुकशान पहुंचाने वाला नोही ...और पढ़े

10

काला जादू - 10

काला जादू ( 10 )" कम इन.... " अश्विन ने दरवाजे पर खड़ी अनुष्का को एक नजर देखते हुए जैसे ही अश्विन की नजर अनुष्का पर पड़ी, वह मुस्कुराते हुए कैबिन के अंदर चली आई। " बताओ क्या बात है? " अश्विन ने एक पीली फाईल देखते हुए कहा। " सोर वो हम कोम्पोनी का नया प्रोडक्ट का बारे में आपशे कुछ बात कोरना चाहता था..... "" हाँ बोलो...... "" सोर हमारा नया प्रोडक्ट का मार्केट में विज्ञापोन करें तो कैशा रहेगा? "" आईडिया तो अच्छा है अनुष्का , लेकिन इसके लिए हमें काफी पैसा चाहिए होगा , तो ...और पढ़े

11

काला जादू - 11

काला जादू ( 11 )कुछ दिनों बाद अनुष्का शाम के समय पीयूष को अपने घर बुलाती है। लगभग 7:30 के आसपास पीयूष पीली टीशर्ट और काला पजामें में अनुष्का के घर आकर उसके घर का दरवाजा खटखटाता है, कुछ देर बाद अनुष्का दरवाजा खोलती है , इस दौरान अनुष्का ने लाल नाईट गाउन पहना हुआ था । " भीतारे आशो.... " अनुष्का ने कहा, उसके ऐसा कहते ही पीयूष अंदर की ओर आने लगा, अंदर आते ही उसने कहा " हमको ऐशा फोन कोर के क्यों बुलाया तुम? "" क्योंकि हमको तुमशे कोई काज आछे.... " अनुष्का ने गंभीर ...और पढ़े

12

काला जादू - 12

काला जादू ( 12 )प्रशांत के एक्सीडेंट की बात सुनकर अश्विन बिल्कुल सन्न रह जाता है , वह कुछ तो कुछ नहीं बोलता लेकिन फिर अगले ही पल खुद को संभालते हुए उसने कहा " कैसे हुआ ये सब? "" ये सब बातें छोड़ और फौरन यहाँ आ जा..... " फोन के दूसरी तरफ से आवाज आई। " जी पापा... " कहते हुए अश्विन उठ कर उस होटल से बाहर की ओर जाने लगा। ______________________वह हावड़ा का एक सरकारी अस्पताल था , अश्विन तेजी से बढ़ते हुए उस अस्पताल की मुख्य इमारत के इमरजेंसी रिसेप्शन डेस्क से होते हुए ...और पढ़े

13

काला जादू - 13

काला जादू ( 13 )इस पर प्रशांत कुछ ना बोल सका उसने बस स्वीकृति में सिर हिला दिया ।कुछ बाद चाय पीकर अश्विन प्रशांत की माँ को लेकर विंशती को लेने निकल पड़ा, अश्विन के जाने के कुछ देर बाद ही वह अश्विन के माता पिता प्रशांत के फ्लैट में उसकी देखरेख के लिए पहुँच गए। _________________अश्विन एक कैब से प्रशांत की माँ के साथ विंशती को लेने उसकी मौसी के घर जाता है। लगभग डेढ़ घण्टे के बाद अश्विन की कैब एक पीली बहुमंजिला बिल्डिंग के सामने रूकती है। उस बिल्डिंग का मुख्य द्वार बड़ा सा काले रंग ...और पढ़े

14

काला जादू - 14

काला जादू ( 14 )कुछ देर बाद उस साये ने कहा " ये होम है विंशती..... "" विंशती तुम? इतनी रात को यहाँ क्या कर रही हो? " अश्विन ने हैरानी से कहा। " कुछ नहीं वो नींद नहीं आ रहा था इसीलिए यहाँ आ गया.... "" तुम कुछ परेशान लग रही हो? सब ठीक तो है ना? "इसपर विंशती अपने आँसू रोक ना सकी और वह बोली " लोगता है कि होमने गोलत इंशान शे प्यार कर लिया। "" तुम्हें ऐसा क्यों लग रहा है? " अश्विन ने आश्चर्य से पूछा। " होमारा माँ और दादा कितना मुशीबोत ...और पढ़े

15

काला जादू - 15

काला जादू ( 15 )रूपा विंशती के साथ अश्विन के बेडरूम में जाती है, उस समय अश्विन बाथरूम में था ।रूपा ने वहाँ आकर ज्योति से पूछा " आश्विन कोताए गेलो? (अश्विन कहाँ गया? )"" वो बाथरूम में नोहाने गया है.... "पीछे खड़ी विंशती ने कहा। " तुमको कैशा पोता? " रूपा ने तिरछी निगाहों से उसे देखते हुए कहा। " होमारा शामने गया था इसीलिए.... "" तुमको उनशे मोतलब रोखने का ज्यादा जारूरत नहीं है सोमझा? " रूपा ने विंशती से आक्रोशित स्वर में कहा। इस दौरान अश्विन बाथरूम में से निकल ही रहा था, उसने नहा धोकर ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प