दयानिधि शहर के नामी कॉलेज में साइंस के प्रोफेसर थे .उम्र पचास के आस पास रही होगी .उन्हें एक बार दिल का दौरा भी पड़ चुका था .प्रोफेसर साहब ने अपने घर से सटे एक कमरे और गुसलखाने का आउट हाउस बना रखा था जिसमें उनके ही गॉंव की एक गरीब ईसाई विधवा औरत अपनी बेटी एलीना के साथ रहती थी .यूँ तो प्रोफेसर स्वयं उच्च जाति के थे पर वे काफी उदार और आधुनिक विचारों वाले व्यक्ति थे . दोनों माँ बेटी मिल कर उनके घर का काम कर दिया करती थीं . एलीना खाना बनाया करती थी और माँ साफ़ सफाई कर देती थी .एलीना भी उनके कॉलेज में ग्रेजुएशन कर रही थी. प्रोफेसर भी दोनों की जरूरतों का पूरा ध्यान रखते .शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में उनका भी नाम था .
Full Novel
अनोखा पितृऋण - 1
कहानी - अनोखा पितृऋण दयानिधि शहर के नामी कॉलेज में साइंस के प्रोफेसर थे .उम्र पचास के आस पास होगी .उन्हें एक बार दिल का दौरा भी पड़ चुका था .प्रोफेसर साहब ने अपने घर से सटे एक कमरे और गुसलखाने का आउट हाउस बना रखा था जिसमें उनके ही गॉंव की एक गरीब ईसाई विधवा औरत अपनी बेटी एलीना के साथ रहती थी .यूँ तो प्रोफेसर स्वयं उच्च जाति के थे पर वे काफी उदार और आधुनिक विचारों वाले व्यक्ति थे . दोनों माँ बेटी मिल कर उनके घर का काम कर ...और पढ़े
अनोखा पितृऋण - 2
Part 2 कहानी - अनोखा पितृऋण नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि किस प्रकार एलीना प्रोफ़ेसर दुष्कर्म की शिकार हुई थी , अब आगे पढ़ें …. एलीना और भी फूटफूट कर रोने लगी . न तो वह कुछ बोल पा रहीं थी और ना ही नंदा कुछ समझ पा रहीं थी .तभी नंदा ने अपनी लड़खड़ाती जुबान से जो कहा उसका मतलब " देख तुझे मेरी कसम है , जो भी हो साफ साफ बताओ . तुम्हारे मन को भी शान्ति मिलेगी और हम भी तुम्हारा दुःख कम करने का प्रयत्न करेँगे .चल ,अब देर ...और पढ़े
अनोखा पितृऋण - 3 - लास्ट पार्ट
Last Part 3 कहानी - अनोखा पितृऋण नोट - अभी तक आपने पढ़ा कि मोहन को एलीना प्रेग्नेंट होने की जानकारी मिल गयी थी हालांकि एलीना ने स्वयं नहीं बताया था , अब आगे पढ़ें …. " फिर क्या कहा डॉक्टर ने ? “ एलीना को खामोश देख मोहन ने कहा “ एलीना , डॉक्टर ने मुझे सब कुछ साफ़ शब्दों में बता दिया है .सच्चाई से मुँह नहीं मोड़ा जा सकता . हाँ , अगर तुम पूरा वाकया सच सच बता दो तो शायद मैं तुम्हारी कुछ मदद कर सकूँ . मुझ पर भरोसा करो ...और पढ़े