मेरी कहानी प्रेम कि आदि आदि

(3)
  • 9k
  • 1
  • 3.3k

इस कहानी में मैं आपको अपने प्यार की जीवन सैली बताने वाला हूं।। की किस कदर मेरा प्यार शुरू हुआ। और किस कदर समाप्त होगी ?? मेरा नाम रोशन है और मैं स्कूल से ही एक लड़की को चाहता था। उसका नाम अंजली था। यह बात तब की है जब मैं क्लास 11th में था? (2017) और वह 10th में थी वह मुझे पहली बार दिखी थी अपनी क्लास में जब मैं सर को रजिस्टर देने गया और जब उसे देखा तो मैं उसे देखते ही रह गया मानो कोई मेरे सामने एक परी आ गई हो तब से मैं उसे बहुत चाहने लगा था। इंटरवेल के समय सारे दोस्त खाना खाने चले जाते थे लेकिन मैं उसे देखने के लिए बाहर खड़ा रहता था। उसकी क्लास में वह हर बार फर्स्ट आई थी। और मेरी क्लास में मैं हर बार फर्स्ट आता था।

Full Novel

1

मेरी कहानी प्रेम कि आदि आदि - 1

इस कहानी में मैं आपको अपने प्यार की जीवन सैली बताने वाला हूं।। की किस कदर मेरा प्यार शुरू और किस कदर समाप्त होगी ?? मेरा नाम रोशन है और मैं स्कूल से ही एक लड़की को चाहता था। उसका नाम अंजली था। यह बात तब की है जब मैं क्लास 11th में था? (2017) और वह 10th में थी वह मुझे पहली बार दिखी थी अपनी क्लास में जब मैं सर को रजिस्टर देने गया और जब उसे देखा तो मैं उसे देखते ही रह गया मानो कोई मेरे सामने एक परी आ गई हो तब से मैं ...और पढ़े

2

मेरी कहानी प्रेम कि आदि आदि - 2

कहानी वहा से ही शुरू करते हैं जहां से हमने छोडी थीअगर आपने हमारा फर्स्ट भाग नहीं देखा तो पढ़ले। ताकि आप को सब कुछ समझ आ जाए। फर्स्ट भाग में हमने देखा कि किस तरह हमारे प्यार की शुरुआत हुई थी।11th पास करके मैं 12th में आ गया था। उसने 10th में हमारी पूरी स्कूल में टॉप किया था।फिर कुछ दिनों में हमारे बीच बातें शुरू होने लगती हैं हम स्कूल टाइम में घूमने जाते थे क्लास बंद करके अंजलि के बारे में मेरे सारे घर वालों को पता चल चुका था।क्योंकि उस ही स्कूल में मेरे छोटे ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प