कुछ हादसे ज़िन्दगी के

(14)
  • 11k
  • 1
  • 4.3k

हमारी ज़िन्दगी में ऐसे कुछ हादसे होते हैं जिन्हें हम कभी भूल नहीं सकते है । अजय की लाइफ में भी कुछ ऐसा हुआ था. अजय की फेमिली बहुत बड़ी हैं। फेमिली में मम्मी पापा तीन भाई और दो बहन। भाई में अजय सबसे छोटा हैं। तीन भाई और दो बहन की शादी हो गई है। सब अलग रहते हैं और अपनी फेमिली के साथ बिजी हैं। अजय अपने मम्मी पापा के साथ में रहता हैं । कुछ हालात को सुधारने के लिए अजय को जॉब करना पड़ता हैं. अजय जॉब करने के लिए सिटी में जाता हैं वहां अजय को जॉब मिल तो जाती हैं लेकिन उसे वहां जॉब करने के लिए काम सीखना पड़ता हैं उस जॉब को सीखने के लिए करीब 5 महीने लग गए। जॉब का टाइम सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक का था। जॉब से जो सैलरी आती वो अपने मम्मी पापा को दे आता । उस सैलरी में मम्मी की दवाई अजय के खाने का खर्च रहने का खर्च उस में चला लेता. जब छोटे थे तब मम्मी पापा से पांच या दश रूपिए के लिए जिद करते थे तब उस रूपये जो खुशी मिलती थीं वो अब नहीं मिलती हैं । पैसा कितनी मुस्किल से आता है वो अजय को जॉब करके पता चला। समय के साथ अजय ने अपने सपनो को भी मार दिया था। महीने की सैलरी भी इतनी नहीं थी की अजय अपने सपने पूरे कर सके। अजय को क्रिकेट खेलना बहुत पसंद हैं बेटिंग गेंदबाजी फील्डिंग बहुत अच्छी कर लेता हैं.

1

कुछ हादसे ज़िन्दगी के - 1

हमारी ज़िन्दगी में ऐसे कुछ हादसे होते हैं जिन्हें हम कभी भूल नहीं सकते है । अजय की लाइफ भी कुछ ऐसा हुआ था. अजय की फेमिली बहुत बड़ी हैं। फेमिली में मम्मी पापा तीन भाई और दो बहन। भाई में अजय सबसे छोटा हैं। तीन भाई और दो बहन की शादी हो गई है। सब अलग रहते हैं और अपनी फेमिली के साथ बिजी हैं। अजय अपने मम्मी पापा के साथ में रहता हैं । कुछ हालात को सुधारने के लिए अजय को जॉब करना पड़ता हैं. अजय जॉब करने के लिए सिटी में जाता हैं वहां अजय ...और पढ़े

2

कुछ हादसे ज़िंदगी के - 2

अजय की ज़िंदगी में ऐसे तो बहुत हादसे हुए हैं लेकिन सब हादसे अजय बया नहीं कर सकता । पे करीब 10 साल हुए होंगे एक तरफ खेत में जो फसल होता है उसमे पानी डालने के लिए ट्यूबवेल ( पानी का बोर) होता है वो बनाने के लिए बहुत खर्चा लगता है करीब 8 लाख का खर्चा था । थोड़े पैसे अजय के पास और थोड़े अजय के भाई के पास करीब 3 लाख का तो इंतजाम हो गया था । दूसरे पैसे व्याज पे लाने पड़े थे फिर ट्यूबवेल (पानी का बोर) बोर बन गया । धीरे ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प