कंपनी में हड़बड़ी मची हुई थी, अकाउंट को जमा करने के लिए केवल दो दिन शेष थे। करण, साक्षी, राज, आकाश, देव और राधिका सभी काम में व्यस्त थे और उनके चेहरे पर चिंता थी। ऊपर की मंजिल से संजय सर तेजी से फोन पर बात करते हुए नीचे आ रहे थे। उनके चेहरे पर चिंता साफ देखी जा सकती थी।उन्होंने करण से कहा, कहां है वो पायल????मैं घंटों से उसका फोन लगाने की कोशिश कर रहा हूं और वह है की फोन ही नही उठा रही है। सर वो हमारा फोन कब उठाती हैं राधिका ने मुस्कुराते हुए कहा

1

अधूरा लफ्ज़ - 1

कंपनी में हड़बड़ी मची हुई थी, अकाउंट को जमा करने के लिए केवल दो दिन शेष थे। करण, साक्षी, आकाश, देव और राधिका सभी काम में व्यस्त थे और उनके चेहरे पर चिंता थी। ऊपर की मंजिल से संजय सर तेजी से फोन पर बात करते हुए नीचे आ रहे थे। उनके चेहरे पर चिंता साफ देखी जा सकती थी।उन्होंने करण से कहा, कहां है वो पायल????मैं घंटों से उसका फोन लगाने की कोशिश कर रहा हूं और वह है की फोन ही नही उठा रही है। सर वो हमारा फोन कब उठाती हैं राधिका ने मुस्कुराते हुए कहा ...और पढ़े

2

अधूरा लफ्ज़ - 2

( ऑफिस में सब काम की चिंता में होते है। संजय सर पायल को फ़ोन लगाते हे। पायल ऑफिस आती हैं। सब कल बॉस आने वाले है उनकी बात कर रहे होते है। लेकिन पायल अपने मजाकिया अंदाज से सबको समझा लेती है। )अब आगे सुबह होती है और पायल अपनी आंखों को सहलाते हुए फोन को देखती है और तब उसे मालूम पड़ता है की 8:30 बज गए हैं।( पायल थोड़ा डर जाती है और जल्दी से ऑफिस निकलने के लिए तैयार होती है । )( पायल की आंटी उसे नाश्ता करने के लिए कहती है लेकिन जल्दी ...और पढ़े

3

अधूरा लफ्ज़ - 3

( अनंत ऑफिस में आते है , और पायल गाड़ी में पंचर होने की वजह से लेट हो जाती सब पायल को डाट ने लगते है, अनंत और पायल आमने सामने आते हैं । )________________ अब आगे संजय सर : पायल बस करो यार...किसी के सामने कुछ भी बोल देती हो , जरा सामने देखो तो सही के कोन हैं।पायल : ( सर जुकाके ) सॉरी सर ( संजय सर बोहोत गुस्से में होते है और कुछ भी बोले बिना अपनी ऑफिस में चले जाते हैं । )( पायल और बाकी सब उनकी तरफ ही देख रहे थे । ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प