स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन

(11)
  • 53.8k
  • 1
  • 18.5k

बहुत समय पहले की बात है. मेरी नई - नई शादी हुई थी. कुछ समय बाद हमें पैसे की कमी पडने बैठ गई. मेरी पत्नी ने एक छोटी सी कंपनी ज्वाइन कर ली और मैं कमाने के लिए बाहर चला गया. वहां मैंने अपनी जान - पहचान वाले से कुछ राशन उधार लिया. चार - पांच कर्मचारी रखे और एक छोटा सा होटल किराए पर ले लिया. कुछ समय बाद मेरे पास बहुत सा धन हो गया. मेरा होटल बहुत बढ़िया चलने बैठ गया. धीरे-धीरे मैंने वह होटल का मकान भी खरीद लिया और अगल-बगल के अन्य मकान भी खरीद लिए.

नए एपिसोड्स : : Every Monday, Wednesday & Friday

1

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 1

बहुत समय पहले की बात है. मेरी नई - नई शादी हुई थी. कुछ समय बाद हमें पैसे की पडने बैठ गई. मेरी पत्नी ने एक छोटी सी कंपनी ज्वाइन कर ली और मैं कमाने के लिए बाहर चला गया. वहां मैंने अपनी जान - पहचान वाले से कुछ राशन उधार लिया. चार - पांच कर्मचारी रखे और एक छोटा सा होटल किराए पर ले लिया. कुछ समय बाद मेरे पास बहुत सा धन हो गया. मेरा होटल बहुत बढ़िया चलने बैठ गया. धीरे-धीरे मैंने वह होटल का मकान भी खरीद लिया और अगल-बगल के अन्य मकान भी खरीद ...और पढ़े

2

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 2

मैं एक बार अपनी ननिहाल घूमने गया. मेरा ननिहाल चंबल नदी के किनारे था. मेरा अपने ननिहाल में बहुत हुआ. एक बार मैं अकेले शौच के लिये नदी किनारे गया. अचानक 20 - 25 सुंदर सी दस्यु सुंदरियों ने मेरा अपहरण कर दिया और मुझे जबरदस्ती पकड़कर अपने अड्डे पर ले गई. उनका अड्डा एक पुराने से मकान में था. मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि उनका सारा गैंग सुंदर-सुंदर लड़कियों से भरा पड़ा था. पूरे गैंग में कम से कम 40 - 50 लड़कियां थी. यह लड़कियां मुझसे पति जैसा व्यवहार करने लगी. मैं भी कामोन्माद में बह ...और पढ़े

3

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 3

मैं एक बहुत दयालु व्यक्ति हूं. एक बार में प्रयागराज कुंभ के मेले में गया. वहां मुझे एक बहुत बुरी अवस्था में एक वृद्ध व्यक्ति मिला. वृद्ध व्यक्ति फटे हुए कपड़े पहने हुए था. उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी और सर के बाल भी बढ़े हुए थे. वह बहुत गंदा दिख रहा था. वह बहुत बीमार था और एक सड़क के किनारे पड़ा हुआ था. मुझे उस पर दया आ गई. मैं एक गाड़ी बुक करके उसे उस में बिठा कर अपने घर ले आया. मैंने उसके बाल, दाढ़ी आदि कटवा कर उसे स्नान आदि करवाया और उसे अच्छे ...और पढ़े

4

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 4

एक दिन सब काम निपटा के मैं जरा किसी काम से थोड़ी दूर स्थित एक मार्केट की तरफ चला. दिन ड्राइवर की छुट्टी थी अतः मैं खुद ही अपनी मर्सिडीज़ कार ड्राइव कर रहा था. हालांकि ड्राइविंग में मेरा हाथ पूरा सेट है. मैं अच्छी ड्राइविंग जानता हूं. लेकिन अचानक उस दिन ड्राइविंग करते - करते बार-बार मेरी आंखों के सामने अंधेरा सा छाने लगा. अचानक सामने से आते एक बड़े से ट्रक से मेरी कार की भिड़ंत हो गई. उसके बाद मुझे कुछ याद ना रहा. कुछ देर बाद मेरी आंखें खुली तो मैंने देखा की सब कुछ ...और पढ़े

5

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 5

मैं एक वैज्ञानिक भी हूं. मैंने एक ऐसी धातु की खोज की जो बहुत मजबूत और टिकाऊ थी. साथ मनुष्य के मांस से मिलती जुलती थी. मैंने इस धातु से अपने शरीर के लिए एक खोल का निर्माण किया. इस खोल की खासियत यह थी कि यह कुछ समय में ही मनुष्य के शरीर में जज्ब हो जाता है. इससे शरीर लगभग अमर जैसा हो जाता है. मुझे 5000 साल हो गए हैं, इस ड्रैस को पहने हुए. तब से मैं जीवित ही हूं. लेकिन 5000 साल में मेरा शरीर का मॉडल जरा पुराना हो गया है. इसलिए मैंने ...और पढ़े

6

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 6

मैं एक बहुत संपन्न व्यक्ति हूं. मैंने एक बड़ा सा द्वीप समुद्र में खरीदा. लेकिन इस द्वीप पर बहुत खतरनाक जानवर रहते थे. मैंने इसके लिए उपाय निकाला. मैंने अपने देश के सभी आवारा कुत्तों को एक बहुत बड़े एयरोप्लेन में जमा किया और एयरोप्लेन को लेकर अपने पर्सनल द्वीप की तरफ उड़ चला. मेरे पास लगभग 10 करोड़ कुत्ते थे. मैंने अपने बड़े से एरोप्लेन का दरवाजा खोला और एक करोड़ कुत्ते उस भयंकर द्वीप पर उतार दिए. भूखे कुत्ते जंगल में उतर गये. थोड़ी देर में वहां मार - धाड़ की आवाजें आने बैठ गई. कुत्तों और ...और पढ़े

7

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 7

सुना है बिहार के कुछ भागो में बाहुबली लोग लड़कों को जबरदस्ती पकड़ लेते हैं और उनसे जबरदस्ती अपनी की शादी कर देते हैं. मुझे तो यह बलात्कार लगा. क्या आपकी नजर में यह लड़की द्वारा लड़के का बलात्कार नहीं है? अपनी राय दीजिए. मुझे अपने देश में प्रधानमंत्री का पद मिला तो सबसे पहले मैंने सभी आयात बंद कर दिए और निर्यात बढ़ा दिए. इससे मेरे पास बहुत सा धन एकत्र हो गया. कुछ बहुत जरूरी वस्तुओं का आयात मैंने रहने दिया. अब मैंने प्राप्त धन से अपनी अर्थव्यवस्था सुधारी और सभी विदेशी कर्जा चुका दिया. ...और पढ़े

8

स्वर्ण मुद्रा और बिजनेसमैन - भाग 7

राजेश एक हट्टा -कट्टा, लंबा-चौड़ा, गोरा -चिट्टा सुंदर सा युवक है. राजेश एक स्पर्म डोनर है. राजेश के डोनेशन से लगभग डेढ़ सौ बच्चे पैदा हुए हैं. राजेश ने अभी शादी नहीं की है. उसे शादी की जरूरत भी नहीं है. स्पर्म डोनेशन से वह काफी कमा लेता है. वह ठाट बाट से रहता है. एक दिन एक 18 बरस का लड़का उसके पास आया. उसने राजेश को अपना जैविक पिता बताया. राजेश ने डीएनए जांच करवाई तो पता चला कि उसके स्पर्म डोनेशन से यह लड़का भी पैदा हुआ था. राजेश को उस लड़के से लगाव हो ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प