एक मुलाक़ात तुमसे

(3)
  • 5k
  • 0
  • 1.4k

अरे! वाह तुम आ गई.. दरवाजे पर क्यों खड़ी हो? "आओ अन्दर आ जाओ...।" देखो बाहर बारिश आने वाली है... आज ठंड भी कुछ ज्यादा बढ़ गयी है। माँ आज ही किसी जरूरी काम से ननिहाल गयी हैं और पापा भी अपने दोस्त के बेटे की शादी में गए हैं। माँ-पिताजी भी घर में होते तो तुमसे मिलकर बहुत खुश होते...। अच्छा पहले आराम से बैठो और ये लो पानी पियो... ऐसे घबरा क्यों रही हो देखो यहाँ डर कैसा इसे भी अपना ही घर समझो...। ...आज माँ घर में नहीं है तो मैं

नए एपिसोड्स : : Every Tuesday

1

एक मुलाक़ात तुमसे - 1

==============❤️============== 'एक मुलाकात तुमसे...01' ┈┉┅━❀꧁ω❍ω꧂❀━┅┉ ==============?============== अरे! वाह तुम आ गई.. दरवाजे पर क्यों खड़ी हो? "आओ अन्दर आ देखो बाहर बारिश आने वाली है... आज ठंड भी कुछ ज्यादा बढ़ गयी है। माँ आज ही किसी जरूरी काम से ननिहाल गयी हैं और पापा भी अपने दोस्त के बेटे की शादी में गए हैं। माँ-पिताजी भी घर में होते तो तुमसे मिलकर बहुत खुश होते...। अच्छा पहले आराम से बैठो और ये लो पानी पियो... ऐसे घबरा क्यों रही हो देखो यहाँ डर कैसा इसे भी अपना ही घर समझो...। ...आज माँ घर में नहीं है तो मैं ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प