दिवानगी की हद

(18)
  • 39.8k
  • 2
  • 12.2k

भरी दोपहर में क्रीशा ने अपनी गाड़ी मैन रोड पर दौड़ाई, सीधा रुकी एक बड़े से बंगले में, वॉचमैन ने क्रीशा को देखकर तुरंत दरवाजा खोला, क्रीशा ने अपनी गाड़ी पार्किंग एरिया की और घुमा दी, जैसे वो इस घर की हर जगह से वाकिफ हो, वैसे जानती भी कैसा ना हो ये उसकी बचपन कि सहेली पलक का घर जो था, पलक और क्रिशा को देखकर कोई भी बोल देता था कि ये दोनों सगी बेहने है, उन दोनों को दोस्ती तीसरी कक्षा में हुए थी सरदार पटेल स्कूल में, और आज पलक अपनी fashion designing की पढ़ाई कर

नए एपिसोड्स : : Every Monday & Wednesday

1

दिवानगी की हद

भरी दोपहर में क्रीशा ने अपनी गाड़ी मैन रोड पर दौड़ाई, सीधा रुकी एक बड़े से बंगले में, वॉचमैन क्रीशा को देखकर तुरंत दरवाजा खोला, क्रीशा ने अपनी गाड़ी पार्किंग एरिया की और घुमा दी, जैसे वो इस घर की हर जगह से वाकिफ हो, वैसे जानती भी कैसा ना हो ये उसकी बचपन कि सहेली पलक का घर जो था, पलक और क्रिशा को देखकर कोई भी बोल देता था कि ये दोनों सगी बेहने है, उन दोनों को दोस्ती तीसरी कक्षा में हुए थी सरदार पटेल स्कूल में, और आज पलक अपनी fashion designing की पढ़ाई कर ...और पढ़े

2

दिवानगी की हद - 2

Previous: क्रीशा पलक के घर जाती है, और पलक क्रिशा को बताती है कि निशांत ने उसे propose किया अब आगे......... । क्रिशा रात को पलक के घर ही रुक जाती है और सोचती है कि पलक के बारे में राजू भाई साहनी (पलक के पापा)और रेवती बेन साहनी (पलक की मम्मी) को कैसे बताना है, रात में दोनों ने बहुत मस्ती की और क्रिशा बोलती है "अब तो निशांत की खैर नहीं इतना सब हो गया और मुझे बताया ही नहीं",पलक क्रीशा को sorry बोलती है और ...और पढ़े

3

दिवानगी की हद - 3

क्रिशा की रिक्शा एक बड़े से रेस्टोरेंट पर आ के रुकी, क्रिशा ने ऑटो वाले को पैसे दिए और की ओर चल पड़ी, एक टेबल पर 5 लोग बैठे थे, क्रिशा उस टेबल की ओर निकल पड़ी, उसे देखकर सब बहुत खुश हुए, क्रिशा बारी बारी सबके गले लगे इस टेबल पर दिशा, नूपुर, राज, पलक, निशांत, बैठे हुए थे; ये 6 लोग बचपन से एक दूसरे के साथ थे, अब वो पक्के दोस्त बन चुके थे, एक भी मुसीबत में हो तो सब मिल कर उसका सॉल्यूशन निकालते है, दिशा बड़ी नटखट ...और पढ़े

4

दिवानगी की हद - 4

क्रिशा को किसी भी चीज़ का होश नहीं था, उस लड़के साम ने देखती रही उस लड़के ने क्रिशा की ओर अपना हाथ बढ़ाया "hi I am Rajat" क्रिशा अभी भी उसे देख ही रही थी, नूपुर ने क्रिशा को चुटकी काटी तब जा के क्रिशा होश में आयी, क्रिशा ने रजत कि ओर अपना हाथ बढ़ाया " hello I am kreesha" रजत : I am really sorryक्रिशा: किस लिए ??रजत : आज सुबह के लिएक्रिशा के चेहरे के हावभाव से लग रहा था कि वो कुछ जानती ही नहीं थी, इसलिए क्रिशा ने आगे कुछ ...और पढ़े

5

दिवानगी की हद - 5

क्रिशा पहली बार किसी लड़के से मिलने जा रही थी वो भी उसकी मम्मी पापा के बोलने पर, क्रिशा उसकी मम्मी ने ऐसे तैयार किया था जैसे कि वो परी हो पर क्रिशा को रिश्ता कि कोई इच्छा नहीं थी, क्रिशा और उसके पापा ने plan बनाया। रास्ते में क्रिशा ने अपने कपड़े बदल लिए और दुल्हन जैसे तैयार हो गई, ता की लड़का देखते ही reject करदे। क्रिशा रेस्टोरेंट में पहुच गई, वो जैसे ही enter हुए, रेस्टोरेंट बैठे सारे लोग उसे घूरने लगे, क्रिशा को बड़ा uncomfortable feel हुआ; पर क्या करे रिश्ते को मना करना था ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प