जुड़वां बच्चों के तीन पिता !

(20)
  • 14.2k
  • 2
  • 4.3k

कोर्ट की सीढ़ियों से उतरते समय अलीशा के चेहरे पर एक तथस्ट भावना थी , उसे न ख़ुशी कहा जा सकता था न गम . ख़ुशी की एक वजह थी , उसका पति अर्नाल्ड से तलाक की अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर लिया था . दुःख इस बात का था कि उसे अपने बेटे डेनियल की कस्टडी उसे नहीं मिल सकी , तब डेनियल 5 साल का था . अलीशा की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण कोर्ट ने बच्चे की कस्टडी पिता को दी हालांकि तयशुदा दिन और समय पर उसे बेटे से मिलने की छूट थी . फैसले के अनुसार डेनियल वयस्क होने पर माता पिता में जिसके साथ चाहे वह रह सकता था . अलीशा केरल के एक गरीब ईसाई परिवार की खूबसूरत लड़की थी जो विधवा माँ के साथ रहती थी . उसके पिता का मछली का कारोबार था . एक बार वह अपने दो साथियों के साथ नौका पर समुद्र में मछली पकड़ने गया पर ख़राब मौसम की चपेट में आने से उसकी नौका और सभी मछुआरों का कोई अता पता नहीं मिला .

Full Novel

1

जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! - 1

भाग 1 कहानी - जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! कोर्ट की सीढ़ियों से उतरते समय अलीशा के चेहरे पर एक तथस्ट भावना थी , उसे न ख़ुशी कहा जा सकता था न गम . ख़ुशी की एक वजह थी , उसका पति अर्नाल्ड से तलाक की अर्जी कोर्ट ने मंजूर कर लिया था . दुःख इस बात का था कि उसे अपने बेटे डेनियल की कस्टडी ...और पढ़े

2

जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! - 2

भाग 2 पिछले अंक में आपने पढ़ा कि अलीशा ने के बाद अपने कॉलेज के प्रोफेसर अब्राहम से शादी नयी जिंदगी की शुरुआत करने जा रही थी , अब आगे पढ़िए …. कहानी - जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! डेनियल माँ को छोड़ने कार तक आया तो अलीशा ने कहा “ बेटा , मुझे पूरी उम्मीद है तुम मेरे साथ रहना पसंद करोगे .है न ? “ “ मॉम , मैं आपके साथ रहना चाहता हूँ पर क्या अब्राहम अंकल को यह मंजूर होगा ? “ “ बेटे , अब्राहम बहुत सज्जन प्रकृति के हैं . ...और पढ़े

3

जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! - 3 - अंतिम भाग

अंतिम भाग 3 - पिछले अंक में आपने पढ़ा कि अलीशा के साथ एक दुखद हादसा और उसके बाद उसकी शादी हुई , अब आगे पढ़िए …. कहानी - जुड़वां बच्चों के तीन पिता ! दो दिन बाद ही दोनों ने कॉलेज जाना शुरू कर दिया था . दोनों एक दूसरे को पा कर तृप्त थे . अगले महीने से डेनियल भी उनके साथ रहने वाला था . उसके आने के बाद पूरा परिवार खुश था . कुछ दिनों बाद अलीशा पति से बोली “ लगता है गॉड ने आपकी सुन ली है . “ “ मैं ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प