आ घर लौट चलें (एकांकी)

(16)
  • 25.2k
  • 0
  • 6.4k

(दृश्य - एक घर की लॉबी का दृश्य है जहां पर हवन किया जा रहा है । छोटा सा हवन कुंड है, उसके आसपास सीमा , राजन और परी खड़े हुए हैं ; एक तरफ चार कुर्सियां पड़ी हुई है । ) पर्दा खुलता है । ( शंखनाद और घंटे की ध्वनि हो रही है, सीमा शंख तथा परी घंटा बजा रही है और डॉ राजन ताली बजा रहे हैं । सीमा शंख बजाकर पूजा के स्थान पर रख देती है और परी भी घंटी को यथा स्थान पर रख देती है । तीनों हाथ जोड़कर खड़े होते हैं ,राजन

नए एपिसोड्स : : Every Thursday

1

आ घर लौट चलें (एकांकी) - 1

(दृश्य - एक घर की लॉबी का दृश्य है जहां पर हवन किया जा रहा है । छोटा सा कुंड है, उसके आसपास सीमा , राजन और परी खड़े हुए हैं ; एक तरफ चार कुर्सियां पड़ी हुई है । ) पर्दा खुलता है । ( शंखनाद और घंटे की ध्वनि हो रही है, सीमा शंख तथा परी घंटा बजा रही है और डॉ राजन ताली बजा रहे हैं । सीमा शंख बजाकर पूजा के स्थान पर रख देती है और परी भी घंटी को यथा स्थान पर रख देती है । तीनों हाथ जोड़कर खड़े होते हैं ,राजन ...और पढ़े

2

आ घर लौट चलें - 2

नाटक 'आ घर लौट चलें'के संदर्भ में विश्व स्तर पर कोरोना वायरस के संक्रमण की भयावहता को देख कर, बचने के उपायों को बताते हुए जनता में जागरूकता लाने के लिए यह नाटक लिखा गया है । एक परिवार में, स्वाभाविक सहज संवादों के माध्यम से, समाज में जागरूकता लाने का प्रयास किया ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प