हमें माफ़ कर देना रिहाना

(19)
  • 41.8k
  • 0
  • 14k

आज सुबह प्रोफेसर आमिर खान केस की पहली सुनवाई है जिनके कत्ल इल्ज़ाम उनकी स्टूडेंट रिहाना पर हैं जो सउदी अरब का सबसे हाई प्रोफाइल केसों में से एक हैंईरानी न्यायालयईरानकी किंग फैसल यूनिवर्सिटी की फैशन डिजाइनर स्टूडेंट रिहाना पर इल्ज़ाम है कि उसने अपनी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर आमिर खान का बेरहमी से कत्ल किया है'माई लॉर्ड,(वकील अशरफ, आमिर खान का वकील)आज से ठीक 4 दिन पहले मुल्जिम रिहाना ने मेरे क्लाइंट का चाकू से बेरहमी से कत्ल कर दिया था इसलिए मैं कोर्ट से अपील करूंगा कि मुल्जिम को कानून के

नए एपिसोड्स : : Every Thursday

1

हमें माफ़ कर देना रिहाना - भाग 1

आज सुबह प्रोफेसर आमिर खान केस की पहली सुनवाई है जिनके कत्ल इल्ज़ाम उनकी स्टूडेंट रिहाना पर हैं ईरान का सबसे हाई प्रोफाइल केसों में से एक हैंईरानी न्यायालयईरानकी किंग फैसल यूनिवर्सिटी की फैशन डिजाइनर स्टूडेंट रिहाना पर इल्ज़ाम है कि उसने अपनी यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ प्रोफेसर आमिर खान का बेरहमी से कत्ल किया है'माई लॉर्ड,(वकील अशरफ, आमिर खान का वकील)आज से ठीक 4 दिन पहले मुल्जिम रिहाना ने मेरे क्लाइंट का चाकू से बेरहमी से कत्ल कर दिया था इसलिए मैं कोर्ट से अपील करूंगा कि मुल्जिम को कानून के ...और पढ़े

2

हमें माफ़ कर देना रिहाना - 2

ईरानी न्यायालय सुनवाई'माई लॉर्ड'(वकील प्रोफेसर का) मिस रिहाना ने 21 जुलाई को सुबह 11 बजे मेरे क्लाइंट प्रोफेसर खान अपने ही घर में चाकू से बड़ी बेरहमी से कत्ल कर दियाइसलिए मैं मिस रिहाना से सवाल ज़वाब करना चाहता हूं लिहाजा मुझे इजाजत दे'जज महोदय' जी आपको इजाजत हैंमिस रिहाना को कटघरे में पेश किया जाये'वकील अशरफ' तो मिस रिहाना आप बताएंगे कि आपके घर प्रोफेसर खान क्यों आए थे?'रिहाना' जी मैं उनके नए घर की इंटीरियर डिजाइन का काम कर रही थी, जिसके लिए वो आए थे, उन्होंने कहा कि मैं पास से गूजर रहा था इसलिए सोचा ...और पढ़े

3

हमें माफ़ कर देना रिहाना, भाग 3

ईरानी न्यायालय सुनवाई'वकील अशरफ' तो मिस रिहाना आपने जब वार किया तो तीन वार क्यों, जबकि चोटें तीनों में थी'मिस रिहाना' मैंने पहले हाथों पर वार किया लेकिन सर फिर भी नहीं माने और अंत में मैंने वार पेट पर किया'वकील अशरफ' माई लॉर्ड मिस रिहाना की बातों से लगता है कि उन्होंने प्रोफेसर खान का खून एक साजिश से किया हैंइसके लिए मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि अपराधी को फांसी की सजा सुनाई जाए,'वकील ऐलिना ' माई लॉर्ड अभी तो सारे गवाहों से पूछताछ ही नहीं हुई और अगले महिने ही मेरी क्लाइंट मिस ...और पढ़े

4

हमें माफ़ कर देना रिहाना भाग 4

रिहाना और वकील ऐलिना की बातचीत जारी?????????????"रिहाना" खान सर मेरे प्रोजेक्ट के बाद मुझसे मिलते तब कहते कि तुम जाकर एक बेह्तरीनइंटीरियर डिज़ाइन बनोगी"वकील ऐलिना" तो क्या तुमने उनसे काम माँगा या किसी प्रकार का शारीरिक संबंध?"रिहाना" मैंने उनसे काम नहीं माँगा था, एक दिन वो मेरे घर आए थे तो मेरे घर की स्थिति को देख कर उन्होंने कहा कि मैं एक नया घर ले रहा हूं, रिहाना तुम उसकी इंटीरियर डिज़ाइन का काम करनाउन्होंने कहा कि मैं किसी और से करवाऊंगा तो भी मुझे पैसे देने पड़ेंगे और तुम करोगी तो भी मैं पैसे दूँगा, फिर मैंने ...और पढ़े

5

हमें माफ़ कर देना रिहाना भाग 5th

ईरानी न्यायालय सुनवाई'वकील अशरफ' जज महोदय मैं कोर्ट से अपील करता हूं कि मिस रिहाना को मेरे क्लाइंट की करने के जुर्म में फांसी दी जायेमैं इसे साबित करने के लिए सबसे पहले फॉरेंसिक साइंस के डॉक्टर व इस केस के जांचकर्ता डॉक्टर आरिफ को कोर्ट में बुलाना चाहूँगा'जज' आपको इसकी इजाजत हैंडॉक्टर आरिफ को कोर्ट में पेश किया जाये'वकील अशरफ' तो डॉक्टर आरिफ सर आप बताइए कि प्रोफेसर खान के कितने घाव थे और वो कितने गहरे थे'डॉक्टर आरिफ' दो घाव तो गहरे नहीं थे लेकिन एक घाव इतना गहरा था कि मानों जैसे कि जैसे कि कोई ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प