अपने मोबाइल पे वो अपने कापते हाथो से मेसेज टाइप कर रही थी "हाँ, में आपसे प्यार करती हु, ये जानते हुए भी के हम एक नहीं हो सकते, ये जानते हुए के हम साथ में नहीं रह सकते, जानती हु आपके घर वाले कभी इस रिश्ते के लिए नहीं मानेंगे, फिर भी सिर्फ आपसे ही प्यार करती हु और मरते दम तक करती रहूंगी, तुमसे दूर रहना मज़बूरी हो सकती है पर तुम्हारी यादो से नहीं, उसे में यु ही हमेशा सजा के रखूंगी, एक यही तो निशानी है तुम्हारी मेरे पास शिवानी ने ये मेसेज लिख तो दिया पर

नए एपिसोड्स : : Every Thursday

1

प्रेम - 1

अपने मोबाइल पे वो अपने कापते हाथो से मेसेज टाइप कर रही थी "हाँ, में आपसे प्यार करती हु, जानते हुए भी के हम एक नहीं हो सकते, ये जानते हुए के हम साथ में नहीं रह सकते, जानती हु आपके घर वाले कभी इस रिश्ते के लिए नहीं मानेंगे, फिर भी सिर्फ आपसे ही प्यार करती हु और मरते दम तक करती रहूंगी, तुमसे दूर रहना मज़बूरी हो सकती है पर तुम्हारी यादो से नहीं, उसे में यु ही हमेशा सजा के रखूंगी, एक यही तो निशानी है तुम्हारी मेरे पास शिवानी ने ये मेसेज लिख तो दिया पर ...और पढ़े

अन्य रसप्रद विकल्प