केंद्र बिंदु

  • 12.1k
  • 2
  • 2.4k

अपने पापा का दर्द आरव समझ गया। कुछ रुक कर बोला पापा बचपन में आप मुझे ज्योमेट्री पढ़ाते थे। आपने मुझे सर्कल के बारे में बताया था। उसकी परिधि का हर बिंदु समान रूप से केंद्र से जुड़ा होता है। अगर केंद्र से ज़रा भी इधर उधर हो तो उसका आकार बिगड़ जाता है। मेरी ज़िंदगी का केंद्र बिंदु हैं आप। मैं सदा आपसे जुड़ा रहूँगा।