वो बचपन वाली लड़की

(9.3k)
  • 10.4k
  • 3
  • 3.1k

राज को चाँदनी से प्यार उस उम्र मे ही हो गयी थी जिस उम्र मे इंसान को अपने घर का भी पता नही होता । राज बचपन से चाँदनी को छुपके से देखते आ रहा है । अब वो दिन आ गया जब राज को चाँदनी से कहने का वक्त आ गया है कि वो उससे बेइंतहा प्यार करता है । क्या राज अपनी दिल की बात कह पायेगा या नही