प्रेम के देवता : कामदेव

(42)
  • 47.3k
  • 18
  • 14.5k

कामदेव, जो काम, वासना और रूप के देव माने जाते हैं, उनके बारे में लोगों ने सुन बहुत रखा है लेकिन जानते कम ही हैं। कामदेव का हिंदू संस्कृति और आध्यात्म में एक बड़ा स्थान है और उन्हें हिंदू धर्मग्रंथों में प्रेम का देवता माना गया है। हमारे देश में भले ही प्रेम को वैलेनटाइन दिवस के रूप में मनाने की पश्चिम देशों की परंपरा जड़ें जमा रही हों लेकिन बरसों से भारत में कामदेव की पूजा होती आयी है। बेहद सुंदर और मोहक कामदेव की पत्नी का नाम रति है।