आज के डिजिटल दौर की दुनिया में मेाबाइल नंबर से लेकर घर का नंबर, बैंक खाता नंबर, एटीएम पीनकोड नंबर, गाड़ी नंबर, बस नंबर, ट्रेन नंबर का महत्व बढ़ गया है। प्रत्येक व्यक्ति का रहन-सहन नंबरों से संचालित हो रहा है। हर पल साथ देने के लिए तत्पर सभी तरह के नंबर के बिना जिंदगी अधूरी, असहाय और अटकी हुई बन जाती है। इस तरह से देखें तो पाएंगे कि नंबर अर्थात अंक जितना वर्तमान से जुड़ा हुआ है उतना ही भविष्य से भी संबंध रखता है। यह अगर बीते दिनों के कामकाज को सहेज कर रखने में मददगार बनता है तो बर्तमान में भविष्य के लिए बुनियाद को मजबूत कर भाग्य का निर्माता भी बनता है। इस बारे में अंक ज्योतिष से विस्तृत जानकारी मिल सकती है।