मन्नू मोबाइल

  • 8.3k
  • 2
  • 1.6k

मन्नू मोबाइल मन्नू कल से ही उदास था। उदास ही नहीं, कुछ गुस्से में भी था। कुछ ही क्यों, वह खूब गुस्सा था। मूड इतना खराब था कि सुबह से नाश्ता तक नहीं किया था। मम्मी किचन से आवाज लगाती रह गयीं लेकिन वह नहीं पहुंचा। आखिरकार, मम्मी अन्य कार्योर्ं में लग गयीं। मन्नू ने पढ़ाई में मन लगाने का प्रयत्न किया। होमवर्क भी तो कितना मिला था। ये टीचर्स इतना होमवर्क देती ही क्यों हैं? इतना होमवर्क देना ही है तो स्कूल से छुट्टी ही क्यों देती हेैं? दिन—रात स्कूल में ही रोककर सारा होमवर्क एक—साथ ही क्यों नहीं