HeartBeats - 03

(56)
  • 6.5k
  • 3
  • 1.9k

आगे देखा, ब्रेक के बाद प्रेम अपने दोस्तों से बाय बोलकर क्लास में जाके बैठ जाता है ब्रेक के बाद तुरंत ही मेथ्स का लेक्चर्स आता है,जिसमे प्रोफेसर आरोही को एक प्रोब्लेम्स को सोल्व करने को कहेते है और वो बड़ी आरामसे कर देती है उसके बाद प्रेम को पूछते है लेकिन वो सोल्व नहीं कर पाता,तो वही प्रॉब्लम फिर से आरोही सोल्ब कर देती है इन सब से प्रेम सोचता है की उसकी इम्प्रेशन आरोही के सामने चूर हो गई आरोही घर पर जाती है तो उसकी मम्मी उसको कोलेज के पहेले दिन के बारे में पूछती है आरोही पूरी रात भर प्रेम के बारे में सोच रही है और कल प्रेम से बात करने का पक्का मन बना लेती है और उसीकी याद में सो जाती है अब आगे,