हैंडब्रेक

(20)
  • 7.4k
  • 1.7k

आज फिर सयाली को ऑफिस से निकलने में देर हो गई। उसने जल्दी से कंप्यूटर बंद किया टेबल पर रखी फाइलें और जरूरी कागजात ड्रावर में रख कर लॉक किया पेन पेंसिल स्टैंड में रखे और एक सरसरी नज़र टेबल पर डाली। ऑफिस छोड़ने से पहले वह सब व्यवस्थित कर लेती है फिर नीचे वाली ड्राअर से अपना पर्स निकाला। गीला टिशू पेपर निकाल कर चेहरा पोंछा छोटा आईना और कंघा निकाल कर बाल सँवारे लिपिस्टिक का एक कोट लगा कर उसे तरोताज़ा किया।