भूली का स्वप्न

  • 6.1k
  • 1.6k

चन्दनपुर गाँव मेँ मीठी नदी के किनारे एक सुंदर से घर में भूली नाम की एक बहुत प्यारी लड़की रहेती थी। भूली के माता पिता काफी गरीब थे, वह पूरा दिन महेनत मजदूरी कर के घर चलाते थे। नन्ही भूली अपने माता पिता की दुलारी थी। खिलोनों से खेलना, गाने गाना और घूमने जाना भूली को बहुत पसंद था। भूली नें एक खरगोश भी पाला था। भूली उसे प्यार से बालू पुकारती थी। भूली दिल की मासूम और मन की साफ लड़की थी।