दायित्व

  • 4.2k
  • 1
  • 795

दायित्व कहानी एक सत्य घटना की कलात्मक प्रस्तुति है, जिसमें मातृशक्ति के कष्टप्रद जीवन का मार्मिक चित्रण है । विधाता द्वारा प्रदत्त कष्टों को सहन करती हुई निशा जीवन पथ पर आगे बढ़ती है । अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ वह अपनी जीवन यात्रा पूरी करती है, तो अनेक पथिक उसके सहयोग के लिए हाथ बढ़ाते हैं - कुछ स्वार्थपरता के वशीभूत, तो कुछ संवेदनानुभूति से प्रेरित होकर । किंतु अंततः सारे कष्ट स्वयं ही करते हुए अपने बच्चों के प्रति दायित्व वहन करना ही उसकी नियति है । इस दायित्व को वहन करने हेतु ममता का भंडार उसका मातृ हृदय ही शक्ति का स्रोत बनता है ।