1 ,,, विहान कुछ गाड़ियां आ रही थीं तो कुछ जा रही थीं हर व्यक्ति अपनी धुन में व्यस्त था । कुछ — कुछ समय के अन्तराल पर अलाउंसमेंट हो रहे थे । कुछ व्यक्ति कुर्सियों पर बैठकर तो कुछ खड़े होकर अपनी — अपनी बसों का इंतजार कर रहे थे । बस स्टैंड़ के कॉरिडोर में एक साथ जुड़ी हुई चार कुर्सियों पर दो लगभग अधेड़ उम्र के व्यक्ति तथा एक लगभग 8 साल की बच्ची और उसकी मम्मी बैठे हैं । दौनों व्यक्ति भारतीय राजनीति, क्रिकेट, अर्थ व्यवस्था इत्यादि विषयों पर चर्चा कर रहें हेैं । बच्ची इधर