Pratishodh

(12)
  • 7k
  • 1
  • 1.3k

प्रतिशोध ‘आइसक्रीम..... मलाईबरपफ.... ले लो बाबू.... दूध् वाली.... मलाई वाली.... आइसक्रीम..... !' पूरे गाँव में पेफरी लगाता हुआ बहिरा आइसक्रीम बेच रहा था । साँवली काया, माथे पर बालों की सपेफदी, कमर से बँध्ी घुटने तक की धेती, एक कमीज, कंध्े से लटके हुए झोले और गमछे में अनाज की गठरियाँ, माथे पर पगड़ी, जिस पर आइसक्रीम का काठ का बक्सा रखे रहता था बहिरा । चूँकि वह कानों से कुछ उफँचा सुनता था, अतः लोगों ने उसका असली नाम जानने की जरूरत नहीं समझी और ‘बहिरा' का संबोध्न ही देने लगे थे । मलाईबरपफ वाला बहिरा गाँव में घुसने