प्रतिध्वनि

(2.4k)
  • 5.8k
  • 1.6k

करीब चालीस मिनट बीतने को आये थे. वह घायल लड़का अस्पताल के बराम्दे में एक नंगे बेड पर लिटा छोड़ा गया था. अमित उस लड़के को अपनी गाडी में उस सरकारी अस्पताल में लगभग ढो कर लाया था. वह लड़का खासा घायल था, कम से कम उसकी चिट्टी स्नोव्हाईट कमीज़ पर सिर और गर्दन से बहे खून के दागों से यही आभास होता था. उसके आने के साथ ही एक खडूस से दिखने वाले आला लटकाए सफ़ेद कोट वाले आदमी ने उसे अलट पलट कर देखा था. वह घायल लड़का बेहोश था.