कारखानों में रोबोट मजदूर

  • 8.1k
  • 1
  • 1.9k

बड़ी फैक्ट्रियों में रोबोट ने संभाली कमान, एक बार फिर शुरू हुई मशीन और मानव के बीच जंग। रोबोट के बढ़ते इस्तेमाल से मानव कामगारों के बेरोजगार होने, लेकिन उत्पादन में लागत की कमी आने को लेकर अर्थशास्त्रियों और तकनीशियनों के बीच एक नई बहस छिड़ गई है कि इसका असर मानवीय कामागारों पर क्या होगा इससे जो बेरोजगार हो जाएंगे, उन्हें किस तरह के दूसरे कामों में लगाया जाएगा ..... फिर भी इतना तो जरूर है कि मानव अपनी क्षमता के अनुसार काम के बंटवारे और कौशल के आधार पर मशीन के साथ की दौड़ में शामिल है। यह कहें कि दोनों एक-दूसरे के पूरक बन हुए हैं। इस लिहाज से यह कहना गलत होगा कि मानव की कुशलता नित नए तकनीक के आने से प्रभावित हो जाएगी।