Ek Pyar Aisa Bhi

(45)
  • 14k
  • 4
  • 3.2k

आप बहुत निष्ठुर हैं’…अवि ने चारू से कहा ……. चारू हैरत भरी निगाहों से अवि का चेहरा देखने लगी ….. . और दिल ही दिल में सोचने लगी की ऐसा क्या किया उसने जो अवि ने उसे ‘निष्ठुर’ कहा …. . अवि को अपने पेरेंट्स के साथ आये अभी दो दिन ही हुए हैं और घर भी उसका अभी ठीक से सेटल नहीं हो पाया है .फिर उसने किस बात को लेकर ये बात कही ..वो समझ नहीं सकी !