Y – क्यों

  • 6.1k
  • 1
  • 1.2k

कई दिनो बाद आज भीनी-भीनी सी धूप खिली थी और ठंडी हवाओं का ज़ोर भी कुछ कम था । इंस्पेक्टर आशीष से मिलने का इरादा करके मैं गोलघर थाने जा पहुँचा । गुड मॉर्निंग इंस्पेक्टर आशीष अरे गुप्ता जी , आइये भई ! बड़े दिन लगाए इस बार आने में ? आशीष मुस्कुरा कर बोले बस इंस्पेक्टर साहब इन दिनो सर्दी के कारण संस्था में बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ चलती रहती है । मैंने गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए कहा.